December 25, 2025

हमारा द्विपक्षीय व्यापार तेजी से बढ़ रहा है और आगे भी बढ़ोतरी की अपार संभावनाएं हैं:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

देहरादून 25 अगस्त 2023,

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेश यात्रा के दौरान आज ग्रीस के प्रधानमंत्री कायरियाकोस मित्सोताकिस से मुलाकात की। भारत के प्रधानमंत्री ने मिस्र के जंगल में लगी भीषण आग की दुखदायी घटना में होने वाली जन व संपत्ति की हानि के लिए संवेदनाएं व्यक्त कीं। वहीं ग्रीस के प्रधानमंत्री ने चन्द्रयान-3 अभियान की सफलता पर प्रधानमंत्री को बधाई दी और इसे मानवता की सफलता के रूप में व्यक्त किया।

मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय साझेदारी के विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई, जिनमें व्यापार व निवेश, रक्षा व सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, अवसंरचना, डिजिटल भुगतान, नौवहन, फ़ार्मा, कृषि, प्रवास व आवागमन, पर्यटन, कौशल विकास, संस्कृति, शिक्षा और लोगों के बीच मेल-मिलाप जैसे क्षेत्र शामिल थे। दोनों राजनेताओं ने यूरोपीय संघ, हिंद-प्रशांत और भूमध्यसागर सहित क्षेत्रीय तथा बहुपक्षीय मु्द्दों पर भी चर्चा की। दोनों राजनेताओं ने अंतर्राष्ट्रीय कानून, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति सम्मान का आह्वान किया।दोनों पक्षों ने अपने संबंधों को ‘रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक बढ़ाने पर सहमति जताई।

इसके अलावा अन्य कार्यक्रम में ग्रीस के प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रेस में कहा कि, ग्रीस और भारत- ये एक स्वाभाविक मिलन है।विश्व की दो पुरातन सभ्यताओं के बीच, विश्व के दो पुरातन लोकतान्त्रिक विचारधाराओं के बीच, और विश्व के पुरातन व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों के बीच। हमारे संबंधों की नींव जितनी प्राचीन है, उतनी ही मजबूत है। विज्ञान, कला और संस्कृति – सभी विषयों में हमने एक दूसरे से सीखा है।

आज हमारे बीच जियो पोलिटिकल, इंटरनेशनल और रीजनल विषयों पर बेहतरीन तालमेल है- चाहे वो इंडो-पैसिफ़िक में हो या मेडीटिरेनियन में। 40 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री का ग्रीस आना हुआ है। फिर भी, ना तो हमारे संबंधों की गहराई कम हुई है, ना ही रिश्तों की गर्मजोशी में कोई कमी आई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, मैंने भारत-ग्रीस पार्टनरशिप को “स्ट्रैटजिक” स्तर पर ले जाने का निर्णय लिया है। दोनों प्रधानमंत्री ने तय किया है कि हम डिफेन्स और सिक्योरिटी, इंफ्रास्ट्रक्चर , कृषि, शिक्षा, न्यू ऐंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्रों में अपने सहयोग को बढ़ा कर, अपनी स्ट्रैटजिक पार्टनर शिप को मजबूती देंगे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि, हमारा द्विपक्षीय व्यापार तेजी से बढ़ रहा है और आगे भी बढ़ोतरी की अपार संभावनाएं हैं। हमारा मत है कि हम अपने देशों के बीच व्यापार और निवेश को प्रोत्साहित कर, अपने उद्योग और आर्थिक सहयोग को एक नए स्तर पर ले जा सकते हैं। दोनों देशों के बीच स्किल्ड माइग्रेशन को सुगम बनाने के लिए, हमने जल्द ही एक माइग्रैशन एण्ड मोबिलिटी पार्टनरशिप एग्रीमेंट करने का निर्णय लिया।हमने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की। ग्रीस ने इंडिया ई-यू ट्रेड और इनवेस्टमेंट एग्रीमेंट पर अपना समर्थन प्रकट किया।यूक्रेन के मामले में, दोनों देश डिप्लोमेसी और डायलॉग का समर्थन करते हैं। भारत और ग्रीस के साझा मूल्य हमारी लंबी और भरोसेमंद पार्टनरशिप का आधार हैं। लोकतंत्र के मूल्यों और आदर्शों को स्थापित करने और उन्हें सफल रूप से प्रचलित करने में दोनों देशों का ऐतिहासिक योगदान है।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.