पुलिस कांस्टेबल ने कर डाला कमाल
 
        पुलिस की नौकरी करते सिपाही ने क्वालीफाई किया यूजीसी जेआरएफ का इम्तहान। उत्तराखंड पुलिस के कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की गार्द में तैनात हैं।
इन्होंने पुलिस की नौकरी की व्यस्तता के बावजूद नवम्बर 2017 का यूजीसी नेट जेआरएफ की अखिल भारतीय परीक्षा पास की है। वह पीएनजी महाविद्यालय में इतिहास विभाग में शोध कार्य भी कर रहे हैं। जेआरएफ मिलने के बाद उन्हें अपने शोध के लिए केंद्र सरकार से वजीफा भी मिलेगा।

 
                         
                 
                 
                