Delhi, 03 August 2025,
भारत सरकार के डाक विभाग ने 31 अगस्त 2025 से ‘रजिस्टर्ड पोस्ट’ सेवा को बंद कर दिया है। रजिस्टर्ड पोस्ट सेवा को 1 सितंबर 2025 से ‘स्पीड पोस्ट’ सेवा में शामिल कर दिया जाएगा। इसका मतलब यह है कि रजिस्टर्ड पोस्ट सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्राहकों को ‘स्पीड पोस्ट’ के माध्यम से ही पत्राचार करना होगा।
डाक विभाग ने अपने आधिकारिक सर्कुलर में घोषणा की है कि घरेलू डाक सेवाओं में रजिस्टर्ड पोस्ट व्यवस्था को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा और सभी ऐसे मेल अब स्पीड पोस्ट सेवा के अंतर्गत भेजे जाएंगे। यह फैसला 2 जुलाई 2025 को लिया गया था और इसे 1 सितंबर 2025 से लागू किया जाएगा।
रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से मिलने वाली सुविधाएं बंद नहीं होंगी, बल्कि अब वे स्पीड पोस्ट में ही शामिल होंगी। जैसे – ट्रैकिंग सुविधा, डिलीवरी का प्रमाण, सिग्नेचर कन्फर्मेशन आदि। ग्राहक चाहें तो स्पीड पोस्ट के साथ एक्नॉलेजमेंट ड्यू (एडी) सुविधा भी जोड़ सकते हैं।
50 ग्राम तक के पार्सल के लिए ₹35, 500 ग्राम तक ₹90 , डिलीवरी का समय 1 से 5 दिन तक, दूरी के आधार पर,स्पीड पोस्ट की दरें पहले से तय हैं। यदि ग्राहक डिलीवरी का प्रमाण चाहते हैं, तो उन्हें इसके लिए अतिरिक्त ₹10 शुल्क देना होगा।