Delhi , 07 Jun 2025,
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक बयान में विश्व के बड़े उधोगपति और पूर्व’गवर्नमेंट एफिशिएंसी विभाग’ (डीओजीई) का चीफ एलॉन मस्क की कंपनी को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी और टैक्स कट करने पर सवाल खड़े किए थे। इसके जवाब में एलॉन मस्क ने ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को डीकमीशन करने की धमकी दे दी।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में लिखा था,बजट में पैसे बचाने का सबसे आसान रास्ता है कि एलॉन की कंपनी को दी जाने वाली सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट रद कर दिया जाए। इससे अरबों रुपए बचेंगे। मैं हैरान हूं कि बाइडन सरकार ने इसे पहले क्यों नहीं किया? डोनाल्ड ट्रंप के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एलॉन मस्क ने कहा, ” अगर वो मेरी कंपनी के साथ किए गए सारे कॉन्ट्रैक्ट रद करते हैं तो स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को जल्द से जल्द डीकमीशन करना शुरू कर देगा। मस्क ने एक्स पर लिखा कि तुरंत प्रभाव से हम ‘ड्रैगन प्रोग्राम’ को बंद कर रहे हैं। अब स्पेसएक्स राजनीति के रहमोकरम पर कोई सिस्टम नहीं चलाएगा। इसी के साथ ही एलॉन मस्क ने सोशल मीडिया एक्स पर एक सर्वे शुरू किया है। इस सर्वे में प्रश्न पूछा गया है कि, क्या अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी गठित करने का समय आ गया है। जो वास्तव में मध्य वर्ग के 80% लोगों का प्रतिनिधित्व करती हो?
एलॉन मस्क का यह बयान राष्ट्रपति ट्रंप के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारे बजट से अरबों डॉलर बचाने का सबसे आसान तरीका एलॉन मस्क की सरकारी सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट्स को खत्म करना है। राष्ट्रपति ट्रंप ने यह टिप्पणी तब की थी, जब एलॉन मस्क ने हाल ही में सरकार के वन बिग ब्यूटीफुल बिल का कड़ा विरोध किया, जिसे उन्होंने नीतिगत तबाही और घाटे को बढ़ाने वाला बताया.
ज्ञातव्य हो कि, ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट अमेरिका का ऐसा यान है, जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) तक अंतरिक्ष यात्रियों को ले जाने और वापस लाने में सक्षम है. यह 2020 से नासा की सेवा में है और इसके तहत स्पेसएक्स को करीब 5 अरब डॉलर का अनुबंध मिला हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार स्पेसएक्स को अब तक 15 अरब डॉलर से अधिक के नासा कॉन्ट्रैक्ट मिल चुके हैं, जिसमें विज्ञान मिशन, रॉकेट लॉन्च और मून मिशन के लिए स्टारशिप विकास शामिल हैं।
स्पेसएक्स न केवल नासा, बल्कि अमेरिकी रक्षा विभाग के लिए भी महत्वपूर्ण है. कंपनी अमेरिकी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी सैटेलाइट का एक बड़ा नेटवर्क तैयार कर रही है और राष्ट्रीय सुरक्षा मिशनों के लिए रॉकेट लॉन्च करती है. अगर ड्रैगन प्रोग्राम बंद होता है। तो आईएसएस मिशन बाधित हो सकते हैं।
एलॉन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप 2024 में संपन्न हुई अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पक्के सहयोगी रहे हैं। मस्क ने ट्रंप के चुनाव अभियान में करीब तीन सौ मिलियन डॉलर से अधिक का योगदान दिया था और तकनीकी क्षेत्र में ट्रंप के प्रमुख समर्थकों में से एक थे। अब उनके बीच में दरार पड़ गई है। राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों और फैसलों की एलॉन मस्क खुलकर आलोचना कर रहे हैं। वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने एलन मस्क को धोखेबाज़ करार दिया है।