देहरादून 07 जून 2023,
सहकारिता क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक कृषि ऋण समितियाँ पैक्स अब “प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र’ खोल सकेंगे। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बताया कि, सहकारिता क्षेत्र से संबंधित आज एक बड़ा निर्णय लिया गया, जिससे अब प्राथमिक कृषि ऋण समितियाँ पैक्स “प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र” भी खोल पायेंगे। इससे पैक्स से जुड़े लोगों की आय बढ़ेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कम कीमत पर दवाइयाँ उपलब्ध होंगी। सहकारिता मंत्री ने कहा कि,मोदी सरकार सहकारिता क्षेत्र को सशक्त कर इससे जुड़े करोड़ों लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो हजार प्राथमिक कृषि ऋण समितियों पैक्स को पूरे देश में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोलने की अनुमति देने के निर्णय की प्रशंसा की है। श्री मोदी ने कहा, देश भर में महंगी से महंगी दवाएं भी कम से कम कीमत पर उपलब्ध हों, यह हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया “देश भर में महंगी से महंगी दवाएं भी कम से कम कीमत पर उपलब्ध हों, यह हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि सहकारिता क्षेत्र में हुई इस बड़ी पहल से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों का जीवन और आसान होगा।”