जम्मू-कश्मीर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू कश्मीर के डोडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा जम्मू-कश्मीर बनाने जा रही है- जो टेरर फ्री और टूरिस्ट के लिए स्वर्ग होगा। जम्मू कश्मीर में रहने वाला कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी मजहब का हो, किसी भी वर्ग का हो, भाजपा की प्राथमिकता है आपके हर अधिकार की रक्षा। ये मोदी की गारंटी है।’
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे का जिक्र किया। अप्रत्यक्ष रूप से राहुल गांधी की ओर इशारा कर उन्होंने कहा कि संविधान की किताब कुछ लोग अपने जेब में रखते हैं। ये अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए कर रहे हैं। ये लोग मोहबत की दुकान पर नफरत के बोर्ड लगाकर घूम रहे हैं।
श्री मोदी ने कहा, ‘स्वतंत्र मीडिया लोकतंत्र का एक अहम पिलर होता है। आज एक खबर पढ़ी। अमेरिका गए एक पत्रकार के साथ जुल्म किया गया। अमेरिका की धरती पर हिंदुस्तान के एक बेटे को, भारत के संविधान के लिए काम करने वाले पत्रकार के साथ कमरे में बंद करके जो व्यवहार हुआ है, क्या ये लोकतंत्र और संविधान की मर्यादा का उल्लघंन नहीं है? प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमेरिका की धरती पर भारत के पत्रकार की पिटाई करके, क्या वो (राहुल गांधी) भारत की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हैं। आपके मुंह में संविधान शब्द शोभा नहीं देता है।
प्रधानमंत्री ने परिवारवाद को लेकर विपक्षी दलों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर का इस बार का विधानसभा चुनाव तीन खानदानों और जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के बीच में है। एक खानदान कांग्रेस का है, एक खानदान नेशनल कॉन्फ्रेंस का है, एक खानदान पीडीपी का है। जम्मू-कश्मीर में इन तीनों ने , आप लोगों को ठगने का काम किया है, वो किसी पाप से कम नहीं है। प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद से ही जम्मू-कश्मीर विदेशी ताकतों के निशाने पर है। इसके साथ ही इस खूबसूरत राज्य को परिवारवाद ने खोखला करना शुरू कर दिया. यहां जिन राजनीतिक दलों पर आपने भरोसा किया, उन्होंने आपके बच्चों की चिंता नहीं की। आपको ऐसे लोगों से सावधान रहना है, जो अपने स्वार्थ के लिए आपका अधिकार छीनते रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में मतदान तीन चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण के लिए मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर को होगा। चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
Prime Minister Narendra Modi said in a meeting in Doda, Jammu and Kashmir, BJP’s priority is to protect your every right. This is Modi’s guarantee.