प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मॉरीशस यात्रा :भारत और मॉरीशस के बीच घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देने पर हुई चर्चा,
 
        दिल्ली , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्तमान में मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने मॉरीशस पहुंचे हुए हैं। उन्होंने मॉरीशस के राष्ट्रपति श्रीधर्मबीर गोखूल से स्टेट हाउस में मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत और मॉरीशस के बीच विशेष तथा घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देने पर चर्चा की और दोनों देशों के बीच साझा इतिहास तथा लोगों के बीच मजबूत संबंधों को याद किया।
वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में दूसरी बार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना उनके लिए सम्मान की बात है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति गोखूल और उनकी पत्नी वृंदा गोखूल को ओसीआई कार्ड सौंपे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत सरकार के सहयोग से स्थापित स्टेट हाउस में आयुर्वेद गार्डन का भी दौरा किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुर्वेद सहित पारंपरिक चिकित्सा के लाभों को आगे बढ़ाने में मॉरीशस भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार है।
इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने आज सर शिवसागर रामगुलाम वनस्पति उद्यान, पैम्पलमाउसेस में सर शिवसागर रामगुलाम और सर अनिरुद्ध जगन्नाथ की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम भी मौजूद थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस की प्रगति और भारत-मॉरीशस संबंधों के लिए एक मजबूत नींव बनाने में दोनों नेताओं की अमिट विरासत को याद किया।
पुष्पांजलि समारोह के बाद, प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने ऐतिहासिक उद्यान में “एक पेड़ माँ के नाम” पहल के तहत एक पेड़ लगाया।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                