उत्तराखंड, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में आज सचिवालय में उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों के अम्ब्रेला ब्रांड “हाउस ऑफ हिमालयाज” के उत्पाद पहाड़ी झंगोरा को ई-कॉमर्स वेबसाइट आमजन के माध्यम से खरीदा गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को नई पहचान और बाजार दिलाने के उद्देश्य से उत्तराखंड में हुए इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड का शुभारंभ किया था।
उन्होंने कहा कि हाउस ऑफ हिमालयाज के द्वारा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पाद आमजन के लिए आसानी से उपलब्ध होंगे और उत्तराखण्ड से बाहर रह रहे लोग भी इन उत्पादों को सुलभता से खरीद सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार स्थानीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाने के साथ साथ राज्य के नागरिकों को आजीविका के नए अवसर भी उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।
Purchased Pahari Jhangora, a product of “House of Himalayas” through ‘e-commerce website Aamjan’.