पीडब्ल्यू’ देहरादून विद्यापीठ ने अपने संस्थान के अच्छे अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले छात्रों और अभ्यर्थियों को किया सम्मानित।
Oplus_131072
Dehradun, 17 May 2025,
प्रतियोगी परीक्षाओं और शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों और छात्रों सम्मानित किया गया है। ‘पीडब्ल्यू’ देहरादून विद्यापीठ ने अपने संस्थान के कक्षा 10वीं और 12वीं के 100 से ज़्यादा छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं और IOQM, NSO, IMO, ISSO जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। ये उपलब्धियां संस्थान के पहले ही शैक्षणिक सत्र में हासिल हुई हैं।
‘पीडब्ल्यू’ देहरादून विद्यापीठ के छात्रों में 12 ने NSO, 18 ने IMO, 13 ने ISSO में सफलता हासिल की, और 2 छात्रों ने IOQM क्वालिफाई किया। बोर्ड परीक्षाओं में, कक्षा 10वीं और 12वीं के 20 से ज़्यादा छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। 80 से ज़्यादा छात्रों ने CBSE और ICSE बोर्ड में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए। इसके साथ ही जेईई मेन्स 2025 के नतीजों में भी केंद्र के छात्रों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा। 8 छात्रों ने 99 परसेंटाइल से अधिक स्कोर किया, 12 से अधिक छात्रों ने 98 परसेंटाइल पार की, और 50 से ज़्यादा छात्रों ने जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई किया।
इस अवसर पर अलख पांडे संस्थापक और सीईओ, पीडब्ल्यू, ने कहा, “ये नतीजे नियमित मेहनत और सही संसाधनों की अहमियत का उदाहरण है। पीडब्ल्यू में, हम अलग-अलग बैकग्राउंड से आए छात्रों को उनके शैक्षिक लक्ष्यों की तैयारी में मंच उपलब्ध कराते हैं।
