December 21, 2025

देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग, चार सीनियर्स पर आरोप

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में आठवीं के छात्र से रैंगिग का मामला सामने आया है। रैगिंग से परेशान चंपावत के टनकपुर निवासी छात्र अवसाद में चला गया और उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद पिता ने उसका कालेज से दाखिला वापस ले लिया और अपने साथ घर ले गए। कालेज के चार सीनियर छात्रों पर एक साल से रैगिंग का आरोप लगाते हुए पीड़ित छात्र के पिता ने कालेज प्रबंधन को शिकायत दी है।

पिता ने यह भी कहा कि अगर कालेज प्रबंधन ने कोई कदम नहीं उठाया तो वह पुलिस में भी मामला दर्ज कराएंगे। वहीं, रैगिंग की घटना सामने आने से स्पोर्ट्स कालेज में हड़कंप मचा हुआ है। यहां पूर्व में भी छात्रों के उत्पीड़न के मामले सामने आ चुके हैं। टनकपुर निवासी उत्तराखंड परिवहन निगम में कार्यरत एक व्यक्ति ने दो वर्ष पहले अपने बेटे का दाखिला दून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में छठी कक्षा में कराया था। वर्तमान में छात्र आठवीं में पढ़ रहा था और हाकी का प्रशिक्षण ले रहा था।

उत्तराखंड पर्यटन स्थल

छात्र के पिता की ओर से कालेज प्रबंधन को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया कि मई में गर्मियों की छुट्टियाें के कारण उनका बेटा घर आया हुआ था। कालेज खुलने पर 15 जून को उनका बेटा अपने साथियों के साथ वापिस दून आ रहा था, लेकिन इस बीच बरेली में उसकी तबीयत बिगड़ गई। साथियों ने उसे बरेली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर स्वजन भी वहां पहुंच गए। उपचार के बाद चिकित्सकों ने छात्र को चिकित्सकीय अवकाश पर रहने की सलाह देते हुए घर भेज दिया।

लगभग एक सप्ताह बाद तबीयत में सुधार होने के कारण 22 जून को पिता उसे कालेज छोड़ने के लिए दून आए। उसे छोड़ने के बाद वह वापस लौट गए, लेकिन करीब दो घंटे बाद ही कालेज से फोन आया कि छात्र की तबीयत बिगड़ गई है। पिता रास्ते से ही वापस लौटकर कालेज पहुंचे और बेटे को रायपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।

यहां चिकित्सकों ने छात्र को अवसाद में देख उसे हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी। जिस पर पिता उसे जिला अस्पताल ले गए। यहां उपचार के बाद जब पिता ने बेटे से बात की तो उसने रैगिंग की जानकारी दी। छात्र ने बताया कि पिछले एक साल से चार सीनियर छात्र उसकी रैगिंग कर उसे परेशान कर रहे हैं। आरोप है कि चारों छात्रों ने उससे कई बार मारपीट भी की और हर बार धमकी देते रहे। जिससे छात्र खौफजदा हो गया और गुमसुम रहने लगा।

यही नहीं, घबराए छात्र ने वापिस कालेज जाने से भी मना कर दिया। जिसके बाद पिता ने उसका दाखिला वापिस लेने की अर्जी लगाई और बेटे को साथ ले गए। छात्र के पिता की ओर से हाकी कोच को शिकायती पत्र दिया गया है, जिसमें 12वीं, नवीं और आठवीं के चार छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया गया है।

कालेज में पिछले दिनों छुट्टी थी। उस दौरान छात्र अपने घर पर था। कालेज लौटने के बाद उसकी तबीयत खराब होने की जानकारी मिली है। इसके बाद स्वजन उसे अपने साथ ले गए। रैगिंग की घटना अभी मेरे संज्ञान में नहीं है। यदि इस संबंध में छात्र के पिता ने कालेज प्रबंधन को शिकायत दी है तो उसकी जांच कराई जाएगी। – राजेश ममगाईं, प्रधानाचार्य, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.