दिल्ली: लोकसभा सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सेवा में भर्ती हुए अग्निवीरों का मुद्दा उठाया था। सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, अग्निवीरों के परिवारों को मुआवजा भी नहीं दिया जाता है। जिसपर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में जवाब दिया कि, सेना की सुरक्षा के दौरान अगर कोई अग्निवीर शहीद होता है तो उसे 1 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाता है।
राहुल गांधी ने एक बार फिर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि सत्य की रक्षा हर धर्म का आधार है! लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद अग्निवीर के परिवार को सहायता मिलने के बारे में संसद को सही तथ्यों की जानकारी नहीं दी है। रक्षा मंत्री को संसद, देश, सेना और शहीद अग्निवीर अजय सिंह जी के परिवार से माफी मांगनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा अग्निवीर अजय सिंह के पिता का एक क्लिप शेयर किया है।
वहीं सेना की ओर से जानकारी दी गई है कि, अग्निवीर अजय सिंह के परिवार वालों को 98.39 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। छंताबिक पुलिस वेरिफिकेशन के बाद उन्हें 67 लाख रुपये दिए जाएगे। जिसे मिलाकर कुल 1.65 करोड़ की राशि प्रदान की जाएगी।
Rahul Gandhi repeated the accusation on Defense Minister Rajnath Singh of misleading the House.