October 31, 2025

Kedarnath Dham में पहुंच रहे रिकॉर्ड श्रद्धालु! अब तक 9 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन

रुद्रप्रयाग से आई खबर के अनुसार केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कपाट खुलने से अब तक 9 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं जिनमें 52 हजार हेली सेवा से आए हैं। मंदिर समिति ने दर्शन का समय बढ़ाया है क्योंकि प्रतिदिन औसतन 23516 यात्री आ रहे हैं। यात्रियों की वृद्धि से मंदिर समिति के खजाने में वृद्धि हो रही है।

केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की आमद लगातार बढ़ रही है। दो मई को कपाट खुलने से लेकर अब तक नौ लाख 17 हजार 135 तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।

इनमें हेली सेवा से पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या 52 हजार से अधिक है। इस बार कपाट खुलने पर 30 हजार से अधिक तीर्थयात्री बाबा के दर्शन को पहुंचे थे। इसके बाद से औसतन 23,516 तीर्थयात्री प्रतिदिन केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं।
इसे देखते हुए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से मंदिर में दर्शन का समय भी बढ़ाया गया है। पिछले नौ दिनों में तो दो लाख से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच चुके हैं।

इ ससे इस बार तीर्थ यात्रियों का नया रिकार्ड बनने की उम्मीद है। मंदिर समिति के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वाईएस पुष्पवाण ने बताया कि यात्रा बढ़ने से मंदिर समिति के खजाने में भी वृद्धि हो रही है। साथ ही व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *