December 17, 2025

रजिस्ट्री कार्यों के लम्बित प्रकरणों को शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए:अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व।

देहरादून 1 2 मई 2023,

देहरादून अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा ने आज रजिस्ट्री आफिस का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय में चल रहे रजिस्ट्री कार्यों का जायजा लिया साथ ही निर्देशित किया कि लम्बित प्रकरणों को शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए।

उन्होंने रजिस्ट्री के दौरान अभिलेखों के साथ खतौनी लगाने तथा इण्डेक्स आनलाईन करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने रिकार्डरूम का भी निरीक्षण किया। रिकार्डरूम में संग्रहित अभिलेखों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। रिकार्ड रूम के कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि रिकार्ड रूम में वर्ष 1958 से वर्तमान तक अभिलेख हैं। सहारनपुर से भी अभिलेख प्राप्त हुए है। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

देहरादून जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि, भूमि घोखाधड़ी न हो इसके लिए भूमि क्रय विक्रय के दौरान अभिलेखों का इण्डेक्स तैयार कर निम्नानुसार ब्यौरा तैयार किया जाए। 1- रजिस्ट्री में सम्बन्धित भूमि के क्रय -विक्रय के तीन ब्यौरे या बारह साल के भूमि के क्रय विक्रय का ब्यौरा (जो भी अधिक हो।) 2-कोआर्डिनेट का ब्यौरा 3- भारतीय नागरिकता, 4- 12 सितम्बर 2003 से पूर्व उत्तराखण्ड में अचल संपत्ति का ब्यौरा 5 क्रेता-विक्रेता के अनुसूचित जाति एवं जनजाति से सम्बन्धित होने का ब्यौरा 06 12.5 एकड़ से अधिक भूमि होने या न होने का ब्यौरा ।

अपर जिलाधिकारी द्वारा भूमि क्रेताओं से अपील की है कि, सभी खरीद फरोख्त से पूर्व क्रेतागण यह सुनिश्चित कर लें कि भूमि पर किसी न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश नहीं है यथा-गोल्डन फॉरेस्ट एवं पी०ए०सी०एल से संबंधी भूमि के मामले न हो अपर जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया कि CERSAT SEARCH REPORT एवं प्रमाणित खतौनी अपलोड करना बाध्यकारी नही है बल्कि स्वैच्छिक हैं किंतु आम नागरिकों को यह सलाह दी जाती है कि खरीद-फरोख्त के समय बंधक संपत्ति की उपरोक्त पोर्टल से सर्च रिपोर्ट प्राप्त करना सुनिश्चत करें।

 

 

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.