October 31, 2025

77 पाकिस्तानी यात्रियों का पंजीकरण रद्द, मंत्री बोले- टूरिज्म व आतंकवाद एक साथ नहीं हो सकता

चारधाम यात्रा पर आने के लिए प्रदेश सरकार ने पाकिस्तानी यात्रियों का पंजीकरण रद्द कर दिया है। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री औ हेमकुंड साहिब की यात्रा करने के लिए 77 लोगों ने पंजीकरण कराया था। पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि टूरिज्म व आतंकवाद एक साथ नहीं हो सकता है।

महाराज ने बताया कि प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। 20 मार्च से अब तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर चुके हैं। इसमें 185 देशों के 25 हजार से अधिक विदेशी श्रद्धालु भी शामिल हैं

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए पाकिस्तान के सभी श्रद्धालुओं के पंजीकरण रद्द करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की हत्या कायराना हरकत है।

पर्यटन मंत्री ने कहा, चारधाम यात्रा मार्गों पर यातायात प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए उत्तरकाशी जिले में पुलिस को 10 नई मोटर साइकिल दी गई। जो गंगनानी से डबरानी, डबरानी से सुक्की, झाला से हर्षिल, धराली से भैरोंघाटी, सिलक्यारा से राड़ी टॉप, राड़ी टॉप से औरछा, बड़कोट से दोबाटा, पालीगाड़ से स्याना चट्टी, स्याना से रानाचट्टी, राना नट्ट से हनुमान चट्टी तथा हनुमान चट्टी से जानकी चट्टी-खरसाली तक संवेदनशील संकरे मार्गों पर निरंतर गश्त करेंगी

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.