30 जनवरी को मौन रखेंगे विद्यालय के छात्र छात्राएं शासनादेश जारी

 

दिनांक 01 जनवरी, 2025 (प्रति संलग्न) का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके द्वारा अवगत कराया गया है कि भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में हर वर्ष 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11:00 बजे दो मिनेट का मौन रखा जाता है और सामान्य कार्य / गतिविधियां रोक दी जाती हैं।

 

इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ हैं कि भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के कम में निम्नलिखित निर्देशों/उपायों का अनुपालन सुनिश्चित करने का कष्ट करें:-

 

(क) 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11:00 बजे पूरे राज्य भर में दो मिनट का मौन रखा जायेगा और सामान्य कार्य / गतिविधियां रोक दी जाय।

 

 

(ख) जहाँ कहीं संभव हो, दो मिनट के मौन की अवधि शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना सायरन बजाकर या आर्मी गन से दी जानी चाहिए। सायरन 10:59 बजे से 11:00 बजे तक बजाए जाने चाहिए और दो मिनट बाद 11:02 बजे से 11:03 बजे तक पुनः क्लियर सायरन बजाए जाने चाहिए। जहां सायरन उपलब्ध हो वहां यह प्रक्रिया अपनाई जाय।

 

(ग ) सिग्नल (जहां उपलब्ध हो), सुनकर सभी व्यक्ति खड़े हो जाएं और मौन धारण करें।

 

जिन स्थानों पर सिग्नल की कोई व्यवस्था न हो, वहां पूर्वान्ह 11:00 बजे दो मिनट का मौन रखने के लिए सभी सम्बन्धितों को उपयुक्त अनुदेश दिए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा यह भी अपेक्षा की गयी है कि विगत में, यह देखा

 

3-

 

गया है कि कुछ कार्यालयों में दो मिनट का मौन रखा जाता है, परन्तु आम जनता इस अवसर की

 

गम्भीरता पर ध्यान दिए बिना सामान्य रूप से अपने काम में लगी रहती है। राज्य / संघ राज्य क्षेत्रसरकारों से अनुरोध है कि शहीद दिवस को पूरी गम्भीरता के साथ मनाया जाए। राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकारें, तद्नुसार, शहीद दिवस को मनाने के सम्बन्ध में अपने नियंत्रणाधीन सभी शैक्षिक संस्थाओं और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को अनुदेश जारी कर सकती हैं। स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय एकता के बारे में वार्ताएं और भाषण हाइब्रिड मोड में आयोजित किए जाएं।

 

कृपया उपर्युक्त निर्देशों को अपने नियंत्रणाधीन सभी विभागों/कार्यालयों/संस्थाओं आदि के संज्ञान में लाते हुए उपरोक्तानुसार कार्यवाही/उपायों का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का कष्ट करें

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *