November 1, 2025

गंगनहर में जिसके डूबने के लिए चलाया सर्च ऑपरेशन… तलाशते रहे गोताखोर, वो सकुशल पहुंचा घर

हरिद्वार में गंगनहर में डूबे एक व्यक्ति को बचाने के लिए पुलिस ने तत्परता दिखाई। गोताखोरों ने घंटों तक उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। बाद में पता चला कि वह व्यक्ति स्वयं ही तैरकर बाहर निकल गया और सकुशल घर पहुंच गया। पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने उसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया था।

एक व्यक्ति के गंगनहर में डूबने की सूचना पर जल पुलिस के गोताखोर घंटों तक उसकी तलाश करते रहे। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। इस बीच पता चला कि व्यक्ति अपने घर पर मौजूद है। पुलिस दौड़कर उसके घर पहुंची। व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि डूबने के दौरान उसने हाथ-पांव चलाए और आगे जाकर वह पानी के बहाव से किसी तरह बाहर आ गया था। इसलिए उसकी जान बच गई। तब पुलिस व स्वजनों ने राहत की सांस ली।
पुलिस के मुताबिक, ग्राम मयल ब्लॉक पोखडा थाना सतपुली जिला पौड़ी गढ़वाल निवासी सोहन सिंह रावत यहां अपने बेटे के पास शिवलोक कॉलोनी में आए हुए थे। शनिवार की शाम वह अपने बेटे पुनीत व साथी रोहन के साथ गोविंदपुरी घाट पर नहाने गए थे। तैरकर नहर पार करते समय सोहन सिंह का कुछ पता नहीं चला। जिससे स्वजन घबरा गए और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के गोताखाेरों ने चलाया सर्च ऑपरेशन
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, रेल चौकी प्रभारी नवीन नेगी तुरंत मौके पर पहुंचे और जल पुलिस को बुलाया। पुलिस के गोताखोरों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। कई घंटे तलाश करने के बाद भी सोहन रावत का कुछ पता नहीं चला। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी कि सोहन सिंह रावत अपने घर माैजूद है। पुलिस ने शिवलोक पहुंचकर सोहन सिंह रावत से बातचीत की।

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि गंगनहर पार करने के दौरान सोहन सिंह डूबने लगा था। लेकिन हाथ पांव चलाने पर काफी दूर जाकर वह बाहर निकल आया और घर पहुंच गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.