ईरान में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने किया घातक बल का व्यापक इस्तेमाल,
Delhi 11 January 2026,
ईरान में पिछले करीब दो हफ्तों से चल रहा विरोध प्रदर्शन अब देश के लिए सबसे बड़े संकट में बदलता नजर आ रहा है। राजधानी तेहरान से लेकर 100 से ज्यादा शहरों तक हालात बेहद ख़राब बने हुए हैं। ईरान के सुरक्षा बल देशभर में हो रहे प्रदर्शनकारियों के विरोध में घातक बल का व्यापक रूप से प्रयोग कर रहे हैं। ईरान इंटरनेशनल की खबर के मुताबिक पिछले 48 घंटों में कम से हजारों कुछ तादाद में लोग मारे गए हैं और कई हजार लोग घायल है। हालांकि इसकी ईरान में इंटरनेट बंद होने की वजह से इसकी सत्यता की पुष्टी नहीं हुई है।

अपुष्ट खबरों के मुताबिक पूर्वी तेहरान के फर्दिस, कराज और अलघदिर अस्पतालों से भेजे गए वीडियो में शव जमीन पर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जो संकेत देते हैं कि यह केवल कुछ क्षेत्रों तक सीमित नहीं, बल्कि एक व्यापक सामूहिक हिंसा हो रही है।
पिछले दिनों इंटरनेट पर प्रतिबंध के कारण घटनाओं की पूरी तस्वीर प्राप्त करना लगभग असंभव हो गया है। फिर भी, प्राप्त होने वाली सूचनाओं की निरंतरता और मात्रा से पता चलता है कि प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए घातक बल का बड़े पैमाने पर प्रयोग किया जा रहा है।
शनिवार को ईरान के सुप्रीम लीडर अयातोल्ला अली खामेनेई ने पहली बार खुलकर इन प्रदर्शनों पर प्रतिक्रिया दी है ।उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ उपद्रवी देश में इमारतें गिरा रहे हैं ताकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुश किया जा सके। खामेनेई ने अमेरिका पर सीधा हमला करते हुए कहा कि अमेरिका पहले भी लैटिन अमेरिका वेनेजुएला को घेर चुका है और वहां कार्रवाई की गई थी. उन्होंने कहा कि अमेरिका को इस पर कोई शर्म नहीं है और उसने खुले तौर पर कहा कि यह सब तेल के लिए किया गया.
इस बीच ईरान के अटॉर्नी जनरल मोहम्मद मोवाहेदी आजाद ने चेतावनी दी कि प्रदर्शन में शामिल किसी भी व्यक्ति को ईश्वर का दुश्मन माना जाएगा. ईरानी कानून के तहत यह आरोप मौत की सजा तक ले जा सकता है. कानून में ऐसे लोगों के लिए फांसी, हाथ पैर काटने या देश के भीतर आजीवन निर्वासन जैसी सजा का प्रावधान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि “अमेरिका, ईरान को सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के नेतृत्व वाली सरकार से आजादी दिलाने में मदद करने के लिए तैयार है।” डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा है कि “ईरान आजादी की ओर देख रहा है, शायद ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।” इसके आगे उन्होंने कहा कि “अमेरिका मदद के लिए तैयार है।
ईरान के निर्वासित राजकुमार रेजा पहलवी ने आज सुबह एक्स पर देशवासियों को जारी संदेश में सड़कों पर डटे रहने की अपील की। उन्होंने भरोसा जताया कि जीत प्रदर्शनकारियों की होगी और वह जल्द सब लोगों के सामने होंगे।निर्वासित युवराज रेजा ने लिखा, ” मेरे देशवासियो, लगातार तीसरी रात पूरे ईरान की सड़कों पर आपकी मौजूदगी ने खामेनेई के दमनकारी तंत्र और शासन को कमजोर कर दिया है।
