October 31, 2025

सुरक्षा में चूक…बिजनौर से सब्जी के ट्रक में बदरीनाथ पहुंचे कुछ लोग, पुलिस बेखबर

पहलगाम हमले के बाद मुख्यमंत्री ने चारों धामों में कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए थे। यात्रा को लेकर पुलिस से लेकर प्रशासन की मैराथन बैठकें हो रही हैं। सुरक्षा को लेकर खूब दावे किए जा रहे हैं लेकिन सुरक्षा का आलम यह है कि सब्जी के ट्रक में बिजनौर से आठ लोगों को ज्योतिर्मठ तक लाया गया।

बिजनौर से सब्जी के ट्रक में कुछ लोग बदरीनाथ धाम पहुंच गए लेकिन पुलिस को इसकी कोई खबर नहीं लगी। जब ज्योतिर्मठ से पहले बदरीनाथ हाईवे पर ट्रक से कुछ सवारी उतारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और ट्रक को सीज कर दिया गया। अभी बदरीनाथ धाम जाने की यात्रियों को अनुमति नहीं है। मगर ट्रक कोटद्वार से लेकर पांडुकेश्वर तक कई बैरियर से होकर गुजरा लेकिन इसकी चेकिंग भी नहीं की गई। ऐसे में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने बिना सत्यापन के यहां आने पर आठ लोगों का चालान किया। ज्योतिर्मठ के कोतवाल देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि ट्रक में आने वाले आठ लोगों की पहचान के बाद चालान किया गया। मालवाहक ट्रक में सवारी ढोने के आरोप में ट्रक को सीज कर दिया गया है।

बिजनौर से बदरीनाथ धाम पहुंचे ट्रक को सीज कर दिया गया है। इसमें मौजूद सवारियों को ज्योतिर्मठ थाने में लाया गया। उनका चालान किया गया है। वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।
– सर्वेश पंवार, एसपी, चमोली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.