दिल्ली , हरियाणा विधानसभा के चुनावों के लिए डाले गए वोटों की मतगणना की प्रक्रिया को कांग्रेस ने पक्षपात पूर्ण बताया है।कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और ईवीएम पर सवाल उठाते हुए चुनाव के नतीजों पर आपत्ति जताई है।कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, पवन खेड़ा और अजय माकन , अशोक गहलोत, भूपेंद्र हुड्डा, अभिषेक मनु सिंघवी, उदयभान जैसे वरिष्ठ नेता शामिल थे।
निर्वाचन आयोग से मिलने के बाद कांग्रेस के इन नेताओं ने प्रेस वार्ता में बताया कि,चुनाव आयोग को हमने अपनी 20 शिकायतों के बारे में जानकारी दी है। इनमें 7 शिकायतें हमारे पास लिखित में मौजूद हैं। इन शिकायतों में ईवीएम के 99 फीसदी बैट्री से जुड़ा मामला है, जिसे हमने चुनाव आयोग को अवगत कराया है। निर्वाचन आयोग से मांग रखी है कि उन मशीनों को सील किया जाए। हम चुनाव आयोग को अगले 48 घंटे में कुछ और शिकायतें उपलब्ध कराएंगे।
चुनाव आयोग ने कांग्रेस के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया है कि वे इसपर संज्ञान लेंगे। विधानसभा वार सभी शिकायतों के बारे में लिखित में जानकारी देंगे।
कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा के चुनावी नतीजों को बहुत ही आश्चर्यचकित करने वाला बताया है। सभी एजेंसियों के सर्वे में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही थी, लेकिन जो नतीजे आए, वो बेहद चौंकाने वाले हैं। हरियाणा के कई जिलों से शिकायतें आई हैं कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हुई है और बहुत सारी जगहों पर काउंटिंग में देरी हुई है। कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। कांग्रेस ने बहुत सारी विधानसभाओं में वीवीपीएटी की पर्चियों के मिलान का मुद्दा भी निर्वाचन आयोग के समक्ष रखा।
Senior Congress leaders met the Election Commission and raised objections to the election results by questioning EVMs.