दिल्ली, आज भी लगातार छठे कारोबारी सत्र में सेंसेक्सऔर निफ्टी में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 110.64 अंक नीचे और निफ्टी 26.35 अंक 23,550 से नीचे बंद हुआ है।एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, तेल और गैस शेयरों में बिकवाली रही।
कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 110.64 अंक या 0.14 फीसदी नीचे 77,580.31 पर और निफ्टी 26.35 अंक या 0.11 फीसदी नीचे 23,532.70 पर बंद हुआ है। इस हफ्ते की बात करें तो सेंसेक्स-निफ्टी में 2.5 फीसदी की गिरावट दिखी है। अलग-अलग सेक्टरों की बात करें तो एफएमसीजी, पावर, पीएसयू बैंक तथा तेल एवं गैस में 0.3-1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि ऑटो, मीडिया, रियल्टी में 0.6-2 फीसदी की बढ़त हुई।
निफ्टी में एचयूएल, बीपीसीएल, टाटा कंज्यूमर, नेस्ले, ब्रिटानिया टॉप लूजर रहे। जबकि आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लाइफ और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप गेनर रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में लगभग 1 फीसदी की बढ़त हुई है।
Sensex and Nifty fell for the sixth consecutive trading session
लगातार छठे कारोबारी सत्र में सेंसेक्सऔर निफ्टी में गिरावट