Stock Market 25 July 2025,
25 जुलाई शुक्रवार का दिन शेयर बाजार के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ। शेयर मार्केट में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 721 अंक नीचे 81,520और निफ्टी 225 अंक टूटकर 24,840 अंक बंद हुआ इस गिरावट के पीछे कई घरेलू और ग्लोबल फैक्टर्स रहे।
सुबह से ही बाजार लाल निशान में खुला और जैसे-जैसे दिन बढ़ा, गिरावट और तेज हो गई। सेंसेक्स 650 अंक गिर गया और निफ्टी 200 अंक टूटकर नीचे फिसल गया। भारत-यूके ट्रेड डील की खबर से बाजार को सहारा मिलने की उम्मीद थी, लेकिन हालात इसके उलट देखने को मिले।
बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, रिलायंस, पावर ग्रिड और एचयूएल जैसे दिग्गज शेयरों में करीब 6% तक की गिरावट आई। सिर्फ बड़ी कंपनियां ही नहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर भी दबाव बना रहा। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.42% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6% लुढ़क गया।
निवेशकों के ₹7 लाख करोड़ डूबने का अनुमान
बीते 2 कारोबारी सत्र में शेयर बाजार 1200 अंक से ज्यादा टूट चुका है। सिर्फ दो दिनों में निवेशकों को करीब ₹7 लाख करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 23 जुलाई को ₹460.35 लाख करोड़ था, जो घटकर अब लगभग ₹453 लाख करोड़ रह गया है। अकेले शुक्रवार को ही बाजार से ₹5 लाख करोड़ से ज्यादा की पूंजी मिट गई, क्योंकि पिछले कारोबारी सत्र में यह आंकड़ा ₹458.11 लाख करोड़ था।
ग्लोबल मार्केट से भी कमजोर संकेत मिले।
कच्चे तेल की कीमतें चढ़ी हैं और वैश्विक ट्रेड में तनाव है। विदेशी निवेशकों एफआईआई ने बुधवार को भारी बिकवाली की और 4,200 करोड़ रुपये के शेयर बेच डाले।
*डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे गिरकर ₹86.59 पर बंद हुआ। एफआईआई की बिकवाली और गिरते बाजार ने रुपये को दबाव में डाला है।
*जापान का Nikkei: -0.61%
*चीन का Shanghai Composite: -0.34%
*हांगकांग का Hang Seng:-1.10%
*अमेरिका का Nasdaq, S&P 500 और Dow Jones: मिक्स्ड ट्रेडिंग
*ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 0.39% बढ़कर 69.45 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया।