December 22, 2025

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 16 महिलाएं व पुरुष गिरफ्तार

राजपुर रोड पर सिटी सेंटर कॉम्प्लेक्स में स्थित व्हाइट लोटस स्पा और एंजल स्पा पर छापेमारी की गई

  • एंजेल स्पा के 4 कमरों से 4 महिला व 5 पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले
  • व्हाइट लोटस स्पा से 2 पुरुष व 2 महिलायें आपत्तिजनक हालत में मिले।

एस बी टी न्यूज उत्तराखंड

देहरादून। पुलिस अधीक्षक नगर व नोडल अधिकारी एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग/क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी के निर्देशन में रविवार को राजपुर रोड पर सिटी सेंटर कॉम्प्लेक्स में स्थित व्हाइट लोटस स्पा और एंजल स्पा पर छापेमारी की गई। वहां एंजेल स्पा के 4 कमरों से 4 महिला व 5 पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले और व्हाइट लोटस स्पा से 2 पुरुष व 2 महिलायें आपत्तिजनक हालत में मिले। दोनो स्पा से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। पुलिस ने स्पा सेंटरों से 16 महिलाएं व पुरुषों को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ पर पकड़ी गयी 6 महिलाओं द्वारा बताया गया की वह सभी स्पा में स्पा स्वामी राजा कुरेशी व उसकी पत्नी फ़रहा कुरेशी व उमेर राही के प्रलोभन देने पर अनेतिक कार्य करती हैं। उक्त कार्य के बदले मिलने वाले पैसे में से एक फ़िक्स राशि उक्त स्पा स्वामियों को दी जाती है। व्हाइट लोटस स्पा उमेर राही के नाम से रजिस्टर्ड है व एंजेल स्पा फ़रहा कुरेशी के नाम से रजिस्टर्ड है और उक्त तीनो आपस में पार्टनर है।

स्पा में सन्नी कोरी नामक रिसेपनिस्ट व अंकित कुमार नाम का सर्विस हेतु लड़का भी रखा है, जिन्हें उक्त अवैध धंधे की पूर्ण जानकारी है व वह दोनों भी इस काम में सहयोगी हैं। मौके पर पकड़े गए 7 लड़कों द्वारा बताया गया की स्पा में मसाज के बीच में लड़कियों द्वारा अनैतिक कार्यों के लिए प्रलोभन दिया जाता है, जिससे ग्राहकों से पैसे लेकर सम्बंध बनाये जा सकें। मौके पर मिली कोई भी लड़की थेरपिस्ट या मसाज से सम्बंधित कोई भी डिग्री नहीं दिखा पाई।

स्पा स्वामी राजा कुरेशी द्वारा आगंतुक रजिस्टर में सभी कस्टमरों की एंट्री नहीं कराई गई है व किसी की भी आईडी नहीं ली गई है। उक्त स्पा सार्वजनिक स्थान में है। अनैतिक कार्यों में सम्मिलित पाए जाने पर उक्त सभी को गिरफ़्तार कर उनके विरुद्ध धारा 3/4/6/7/8 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम में थाना डालनवाला में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम ने स्पा सेंटरों से 59700 रुपये, 18 मोबाइल फोन,दो पीओएस मशीन, एक आगंतुक रजिस्टर और अत्यधिक मात्रा में आपतिजनक सामग्री भी बरामद की है।

पुलिस टीम ने इन आरोपितों को गिरफ्तार किया

राजा कुरेशी पुत्र सहज़ाद कुरेशी निवासी ओल्ड नेहरू कालोनी थाना नेहरू कालोनी देहरादून (स्पा स्वामी), सन्नी कोरी पुत्र मदन लाल निवासी ईदगाह विंदाल कावली रोड देहरादून (रिसेपनिस्ट), अंकित पुत्र लक्की चंद निवासी राजीव नगर थाना डालनवाला देहरादून (स्पा कर्मचारी), जसविंदर पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी डोईवाला देहरादून, वासुदेव शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासी ज्वालापुर हरिद्वार, सुशांत पुत्र राजेश शर्मा निवासी ज्वालापुर हरिद्वार, समर पुत्र प्रवीण निवासी ज्वालापुर हरिद्वार, योगेश पुत्र बालकिशन निवासी ग्राम बेबल ज़िला महेंद्रगढ़ हरियाणा, नवीन पुत्र पूरण चंद निवासी केठल थाना रम्बल बागपत यूपी, सोवित पुत्र विनोद कुमार निवासी विकासनगर देहरादून सहित महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.