शेयर मार्केट, सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स तेजी से बढ़ती बनाते हुए हरे निशान पर पहुंच गया।
आज शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान से साथ बंद हुए हैं। ग्लोबल संकेतों , मजबूत आर्थिक आंकड़ें, रुपये में लौट रही तेजी के साथ-साथ विदेशी निवेशकों की खरीददारी के चलते शेयर बाजार में तेजी रही।
शुक्रवार को लगातार पांचवां सत्र था, जब बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 557.45 अंक या 0.73 प्रतिशत बढ़कर 76,905.51 और निफ्टी 159.75 अंक या 0.69 प्रतिशत बढ़कर 23,350.40 पर पहुंच गया। लार्जकैप के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 706.35 अंक या 1.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,850.75 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 326.90 अंक या 2.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,184.95 पर बंद हुआ।
डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसा बढ़कर 85.97 पर बंद हुआ। 10 जनवरी के बाद यह पहला मौका है जब डॉलर के मुकाबले रुपया इस स्तर पर बंद हुआ है।
देश के चार महानगरों में कच्चे तेल का भाव
*दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर।
*मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपए और डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर।
*चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपए और डीजल 92.35 रुपए प्रति लीटर।
*कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपए और डीजल 91.76 रुपए प्रति लीटर।