15 January 2025,
शेयर मार्केट , भारतीय शेयर बाजार ने आज लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ कारोबार किया है। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 600 अंक तक उछल गया। वहीं निफ्टी भी बढ़कर 23,250 के पार पहुंच गया। पिछले कई कारोबारी दिवसों में शेयर बाजार में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी।
आज भारतीय इक्विटी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए और निफ्टी 23,200 से ऊपर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 224.45 अंक या 0.29 फीसदी बढ़कर 76,724.08 पर और निफ्टी 37.15 अंक या 0.16 फीसदी बढ़कर 23,213.20 पर बंद हुआ।