देहरादून 22 मई 2023,
मुख्यमंत्री बनते ही सिद्धारमैया ने केबिनेट बैठक में कांग्रेस की 5 गारंटी योजनाओं को पारित किए जाने का फैसला लिया। आज उन्होंने बेंगलुरु पुलिस से मुख्यमंत्री के लिए ‘जीरो ट्रैफिक प्रोटोकॉल’ वापस लेने के लिए कहा है।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि लोगों की परेशानी को देखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है। सिद्धारमैया ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “मैंने बेंगलुरु शहर के पुलिस कमिश्नर से मेरे वाहनों की आवाजाही के लिए ‘जीरो ट्रैफिक प्रोटोकॉल’ वापस लेने को कहा है। लोगों को हो रही दिक्कतों को देखने के बाद मैंने ये फैसला लिया। जहां ‘जीरो ट्रैफिक प्रोटोकॉल’ लागू रहता है, वहां लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा उन्होंने सम्मान के रूप में दिए जाने वाले फूल या शॉल को स्वीकार नहीं करने का फैसला किया है। कि, उपहार के रूप में अपना प्यार और सम्मान व्यक्त करना चाहते हैं तो किताबें दे सकते हैं।
कांग्रेस की 5 गारंटी योजनाओं में सभी घरों को 200 यूनिट फ्री बिजली देने, हर परिवार की महिला मुखिया को दो हजार रुपये महीना, बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलो फ्री चावल देने, बेरोजगार स्नातक युवाओं के प्रत्येक माह तीन हजार रुपये और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को दो साल के लिए 1500 रुपये और सार्वजनिक परिवह बसों में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा शामिल है।