October 31, 2025

विश्व युवा कौशल दिवस” पर मंत्री सौरभ बहुगुणा ने 04 कौशल रथ को हरी झंडी देकर रवाना किया।

देहरादून 15 जुलाई 2023,

“विश्व युवा कौशल दिवस” पर कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा आईआरडीएटी सभागार सर्वे चौक देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सौरभ बहुगुणा, मंत्री कौशल विकास एवं सेवायोजन, गन्ना एवं चीनी विकास, ने “मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना” के अन्तर्गत जापान में एल्डरली केयर गिवर के रूप कार्य करने हेतु चयनित प्रथम बैच के 34 प्रशिक्षार्थियों के सहसपुर स्किल हब में प्रशिक्षण कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ किया गया।

श्री बहुगुणा ने “मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना” के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि, इस योजना के अन्तर्गत समस्त प्रशिक्षण पर होने वाले व्यय का 20 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। अभ्यर्थी द्वारा शेष प्रशिक्षण धनराशि हेतु बैंक से लोन लिये जाने पर उक्त ऋण पर देय ब्याज का अधिकतम 75 प्रतिशत भार राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। संस्था द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की फीस को इस प्रकार निर्धारित किया गया है कि, अभ्यर्थी के सेवायोजित होने से पूर्व 30 प्रतिशत की धनराशि ही देय होगी।

इस अवसर पर वाहन निर्माता अशोक लेलैंड और कौशल विकास विभाग के मध्य एक त्रिवर्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए किया गये। उक्त समझौता ज्ञापन के अन्तर्गत 12 विभिन्न व्यवसायों में आई०टी०आई० उत्तीर्ण युवाओं को शिशिक्षु के रूप में कार्य पर लिये जाने तथा एक वर्ष की शिशिक्षु अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपरान्त फर्म में नियमित ट्रेनी के रूप में लिये जाने का प्रावधान किया गया है। समझौता ज्ञापन में 3 वर्ष हेतु, तथा फर्म द्वारा प्रत्येक वर्ष लगभग एक हजार आई०टी०आई० उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को ट्रेनी के रूप में लिये जाने पर सहमति बनी।

इस अवसर पर यूनाइटेड किंगडम वह जर्मनी में नर्सिंग तथा जापान में नर्सिंग तथा हॉस्पिटेलेटी सेक्टर में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने वाली संस्थाओं नावीस इंडिया, एनवर्टाइज कंसलटेंसी, लर्नेट स्किल्स एवं जेनेराइज के प्रतिनिधियों द्वारा भी विस्तार से विदेशों में रोजगार की सम्भावनाओं तथा उस हेतु तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर विभाग द्वारा युवाओं हेतु किये जा रहे प्रयासों जिनमें 24 आई०टी०आई० को विश्व बैंक के सहयोग से उच्चीकृत किये जाने इण्डस्ट्री 40 के अन्तर्गत प्रतिष्ठित औद्योगिक ईकाईयों के माध्यम से 20 आई०टी०आई० का उच्चीकरण किये जाने, आई0टी0आई0 के 04 छात्रावासों को ओ०जे०टी० हॉस्टल- के रूप में उच्चीकृत किये जाने, आई०टी०आई० काशीपुर में इलैक्ट्रीकल तथा हरिद्वार में मैन्युफैक्चरिंग सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना, उद्योग, डोमेन एक्सपर्ट के माध्यम से लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा स्किल हब सहसपुर में विभिन्न सेक्टर के आधुनिक लैब की स्थापना किये जाने की कार्ययोजना प्रमुख है, के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया। माननीय मंत्री जी द्वारा प्रदेश के समस्त युवाओं द्वारा इन सभी प्रयासों का लाभ लिये जाने हेतु आगे आने का आवाहन किया गया।

इस दौरान 04 कौशल रथ को भी हरी झंडी देकर रवाना किया गया। उक्त कौशल रथ विभिन्न प्रिंटेड पम्पलेट तथा ऑडियो वीडियों के साथ राज्य के विभिन्न ग्रामों में 1 माह की अवधि तक भ्रमण पर रहेगें। भ्रमण के दौरान कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की अल्पावधिक, दीर्घावधिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जनमानस तथा युवाओं को अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध करायेंगे। साथ ही आईटीआई, कौशल विकास कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिये भी प्रेरित करेगें।

कार्यक्रन में विभागीय सचिव विजय कुमार यादव द्वारा अपने संबोधन बोधन में विभाग के इन योजनाओं में युवाओं द्वारा अधिक से अधिक प्रतिभाग करने के आवाहन के साथ इस बात पर जोर दिया गया कि प्रदेश के समस्त स्किल तथा रिस्किल युवाओं के लिये अंग्रेजी तथा व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है तथा विभाग द्वारा इस संबंध में निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।

इस कार्यक्रम में अपर सचिव सी0 रविशंकर “मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना” उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.