Dehradun 14 Jun 2025,
’’छोटे एवं मंझोले समाचार पत्रों के लिए बढ़ती चुनौतियां’’ विषय पर परेड ग्राउंड स्थित हिंदी भवन में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी का आयोजन एसोसियेशन आफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स आफ इंडिया की उत्तराखंड इकाई द्वारा किया गया।
एसोसियेशन आफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.डी. चन्दोला ने कहा कि आरएनआई के भारतीय प्रेस सेवा पोर्टल में अनेक कमियां होने के कारण सभी प्रकाशकों के समक्ष कठिनाइयां आ रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि,आर.एन.आई. द्वारा प्रदेश स्तर पर वर्कशाप का आयोजन किया जाना चाहिए। जिसमें पोर्टल के संचालकों , प्रकाशकों, सम्पादकों को भारतीय प्रेस सेवा पोर्टल के संचालन और तकनीकी कौशल के बारे में जानकारी दी जाए। ताकि वे कार्यो का सम्पादन कुशलता से कर सकें ।
एसोसियेशन की प्रदेश अध्यक्ष निशा रस्तोगी ने कहा कि आरएनआई द्वारा समाचार पत्रों का पंजीकरण व अन्य सभी कार्य भारतीय प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से किए जाने की व्यवस्था प्रारम्भ की गई है। प्रेस सेवा पोर्टल में कमियां होने के कारण समाचार पत्र प्रकाशकों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एसोसियेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य आई.पी. उनियाल ने स्माल एवं मीडियम समाचार पत्रों के संचालन में आने वाली कठिनाईयों का विस्तार से उल्लेख करते हुए उनके निवारण हेतु प्रयास करने की अपेक्षा की। वरिष्ठ पत्रकार इन्द्रदेव रतूड़ी ने भी प्रकाशकों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का उल्लेख करते हुए अनुरोध किया कि पत्रकारों के सभी संगठनों को संयुक्त रूप से संघर्ष कर समस्याओं का निवारण करने के प्रयास करने चाहिएं । वरिष्ठ पत्रकार एवं देवभूमि पत्रकार यूनियन उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री बी.डी.शर्मा ने कहा कि आरएनआई द्वारा छोटे व मंझोले समाचार पत्रों का गला दबाने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। एक ओर इलैक्ट्रोनिक चैनल, पोर्टल एवं सोशल मीडिया के कारण पहले ही छोटे व मंझोले समाचार पत्रों के प्रकाशन में कठिनाइयां बढ़ रही हैं दूसरी ओर आरएनआई द्वारा दिन प्रतिदिन नये नये प्रतिबन्ध लगाकर छोटे समाचार पत्रों के समक्ष परेशानियां खड़ी की जा रही हैं।
कार्यक्रम में राजेश डोभाल ने राष्ट्रभक्ति का गीत प्रस्तुत किया, बी.एस.नेगी ने अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए एसोसियेशन के प्रान्तीय महामंत्री एस.सी.भटनागर ने सभी सम्मानित आगंतुकों का आभार व्यक्त किया । अन्त में गुजरात में हुए विमान हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए समस्त दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की गई। साथ ही एसोसियेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शिवचन्द अग्निहोत्री के माह अप्रैल 2025 में हुए निधन पर भी शोक प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई।
गोष्ठी का शुभारंभ डा. नीता कुकरेती, पूर्व उपाध्यक्ष, हिन्दी साहित्य समिति देहरादून द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम में राजेश डोभाल ने राष्ट्रभक्ति का गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में श्रीमती भगवती राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, एसोसियेशन आफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स आफ इंडिया, आलोक अग्निहोत्री, कानपुर, हिन्दी साहित्य समिति के उपाध्यक्ष डा. राकेश बलूनी, हिन्दी साहित्य समिति के महामंत्री हेमवती नन्दन कुकरेती, स्वपनिल सिन्हा, सविता आदि भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट काजल द्वारा किया गया ।