दिल्ली , नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को वित्त मंत्रालय द्वारा नवरत्न का दर्ज़ा प्रदान किया गया है। सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अपनी स्थापना के 13 वर्ष पूरे कर लिए हैं। जो भारत में अक्षय ऊर्जा क्षमता के विकास और विस्तार में अग्रणी भूमिका निभा रही है। जिसकी संचयी उत्पादन क्षमता 69.25 जीडब्ल्यू है और वार्षिक बिजली व्यापार मात्रा 42 बिलियन यूनिट से अधिक है। सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन भारत की अग्रणी अक्षय ऊर्जा कार्यान्वयन एजेंसी है जो जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने और सतत विकास के लिए प्रयासरत है।
सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ने पिछले वर्ष की तुलना में 20.85 फीसदी की वृद्धि दर्ज करते हुए 13,118.68 करोड़ रुपये का वार्षिक कारोबार और वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 34.89 फीसदी की वृद्धि दर्ज करते हुए 510.92 करोड़ रुपये का लाभ श दर्ज किया है। सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन को नवरत्न का दर्जा मिलने के बाद वित्तीय और परिचालन मामलों में स्वायत्तता बढ़ाने में मदद मिलेगी। है।
Solar Energy Corporation of India Limited received Navaratna status.