नासा के अंतरिक्ष मिशन को मेडिकल कारणों से समय से पहले खत्म किया गया,
Delhi, 09 January 2026,
अंतरिक्ष मिशनों में पहली बार ऐतिहासिक घटना हुई है, जिसमें अंतरिक्ष मिशन को मेडिकल कारणों से समय से पहले खत्म किया गया है। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के संचालन के 25 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ। इतना ही नहीं, नासा के 65 साल के पूरे इतिहास में भी ऐसा देखने को नहीं मिला। एजेंसी के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से ऊपर कुछ भी नहीं है।
गंभीर मेडिकल स्थिति के चलते नासा ने बड़ा कदम उठाते हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद अपने 4 अंतरिक्ष यात्रियों को निर्धारित अवधि से लगभग एक महीने पहले पृथ्वी पर वापस लाने का निर्णय लिया है। नासा ने साफ किया है कि यह कोई ‘आपातकालीन निकासी’ नहीं है, लेकिन क्रू में शामिल एक सदस्य की सेहत को देखते हुए जोखिम नहीं उठाया जा सकता। एजेंसी ने गोपनीयता का हवाला देते हुए न तो उस अंतरिक्ष यात्री का नाम बताया है। और न ही बीमारी की जानकारी साझा की है। अधिकारियों के अनुसार संबंधित अंतरिक्ष यात्री की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। यह चार सदस्यीय दल क्रू-11 के नाम से जाना जाता है। इसमें नासा की अंतरिक्ष यात्री जेना कार्डमैन, नासा के अनुभवी एस्ट्रोनॉट माइक फिन्के, जापान की अंतरिक्ष एजेंसी जैक्सा के किमिया युई,और रूस के कॉस्मोनॉट ओलेग प्लाटोनोव शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का संचालन जारी रखने के लिए एक अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और 2 रूसी कॉस्मोनॉट फिलहाल आईएसएस पर ही तैनात रहेंगे, ताकि जरूरी सिस्टम और सुरक्षा से जुड़ा काम प्रभावित न हो।
