December 25, 2025

एलन मस्क के सैटेलाइट इंटरनेट स्टारलिंक के भारत में होगी एंट्री

SpaceX: एलन मस्क के सैटेलाइट इंटरनेट स्टारलिंक के भारत में एंट्री होने जा रही है। देश की हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड उपलब्ध कराने वाली कंपनियों के साथ करार भी होने लगा है। यह सौदा स्पेसएक्स द्वारा देश में स्टारलिंक को बेचने के लिए केंद्र सरकार की आवश्यक मंजूरी मिलने पर निर्भर करता है। भारत में स्टारलिंक के साथ करार करने वालों में रिलायंस जियो और एयरटेल कंपनियां दौड़ में शामिल हैं।

रिलायंस जियो के ग्रुप सीईओ मैथ्यू ओमन ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड हर भारतीय तक पहुंचे, चाहे वे कहीं भी हों। भारत में स्टारलिंक लाने के लिए स्पेसएक्स के साथ साझेदारी करना सभी के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी की दिशा में एक बड़ा कदम है।”

वहीं एयरटेल कंपनी का कहना है कि, उसने भारत में स्टारलिंक इंटरनेट की पेशकश करने के लिए स्पेसएक्स के साथ साझेदारी की है, जो सैटेलाइट ब्रॉडबैंड स्पेस में बढ़ती प्रतिस्पर्धा का संकेत है। एयरटेल-स्टारलिंक दोनों कंपनियाँ भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए मिलकर काम करने के दूसरे तरीकों पर भी विचार कर रही हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक स्पेसएक्स के अध्यक्ष और सीओओ ग्वेने शॉटवेल ने कनेक्टिविटी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए जियो की प्रशंसा की और कहा, “हम भारत की कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाने के लिए जियो की प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं। हम साथ मिलकर काम करने और ज़्यादा लोगों और व्यवसायों को स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएँ प्रदान करने के लिए भारत सरकार से प्राधिकरण प्राप्त करने के लिए उत्सुक हैं।”

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक का भारत में स्वागत किया है। वैष्णव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘स्टारलिंक, भारत में आपका स्वागत है! इससे दूरदराज के क्षेत्रों की रेलवे परियोजनाओं को मदद मिलेगी.’ वैष्णव सूचना एवं प्रसारण के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री भी हैं. उनकी यह टिप्पणी उद्योगपति मुकेश अंबानी की ‘जियो प्लेटफॉर्म्स’ और सुनील मित्तल की ‘भारती एयरटेल’ के साथ दो अलग-अलग समझौते के बाद आई है। ये समझौते मस्क के नेतृत्व वाली कंपनी स्पेसएक्स द्वारा भारत में स्टारलिंक की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं लाने के लिए किए गए हैं। अब केंद्र सरकार को तय करना है कि, रिलायंस जिओ अथवा एयरटेल कंपनी को स्टारलिंक से करार करने की मंजूरी किन शर्तों पर देती है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.