नेनीताल, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी आज नैनीताल स्थित उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी में जिला प्रशासन के अधिकारियों से जिले में जारी विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। मुख्य सचिव ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग के व्यक्ति को पहुंचाना ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्राथमिकता है। विभागीय अधिकारी सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। जिससे लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
मुख्य सचिव ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार बेहद संवेदनशील है। महिला अपराध के मामलों में एफआईआर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है। जिसमें नारी सशक्तिकरण योजना के तहत महिलाओं को प्रोजेक्ट कॉस्ट का 30 प्रतिशत या ₹ एक लाख की सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
साथ ही महिला समूहों को ₹ 5 लाख तक ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, लखपति दीदी योजना, मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना, महिला पोषण अभियान, नंदा गौरा आदि योजनाएं भी शुरू की गई हैं।
इस दौरान कुमाऊँ आयुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह, एसएसपी पीएन मीणा, अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, एसपी सिटी हरबंस सिंह, एसडीएम प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।
State government is very sensitive towards women safety: FIR should be lodged promptly in cases of crimes against women:Take action: Chief Secretary Radha Raturi.