शेयर मार्केट: शेयर बाजार में सोमवार 13 जनवरी को भी गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक नीचे पहुंचा गया। वहीं निफ्टी टूटकर 23,100 के नीचे चला गया।
शेयर बाजार में आज लोगों के करीब 12.39 लाख करोड़ रुपये का नुक़सान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। करीब सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में रहे। बीएसई रियल्टी इंडेक्स 6.5% से अधिक क्रैश हो गया। वहीं इंडस्ट्रियल, यूटिलिटी, पावर और सर्विसेज सेक्टर के इंडेक्स ने 4 फीसदी से अधिक का गोता लगाया।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 1,048.90 अंक या 1.36 फीसदी गिरकर 76,330.01 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 345.55 अंक या 1.47 फीसदी फिसलकर 23,085.95 के स्तर पर बंद हुआ।
भारतीय रुपये में लगातार गिरावट का रुख है। आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये में करीब 2 साल की सबसे बड़ी गिरावट आई। रुपया 57 पैसे टूटकर 86.61 (अस्थायी) प्रति डॉलर के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ।
विशेषज्ञों का मानना है कि, भारतीय रुपये में गिरावट का मौजूदा दौर मुख्य रूप से भारत से विदेशी निवेशकों द्वारा पैसा निकलने के कारण हो रहा है। जिससे रुपये पर दबाव पड़ा है। वैश्विक निवेशक विभिन्न देशों में अपने निवेश को इधर-उधर कर रहे हैं, क्योंकि केंद्रीय बैंक अपनी मौद्रिक नीतियों को अलग-अलग स्तरों पर पुनर्गठित कर रहे हैं।