ओपनएआई (OpenAI) कंपनी द्वारा विकसित लोकप्रिय एआई चैटबॉट चैटजीपीटी रविवार को दुनिया भर में आउटेज हो गया। चैटजीपीटी एक्सेस करने में यूजर्स को भारी परेशानी हुई। इसके डाउन होने के पीछे की वजह घिबली को बताया जा रहा है। इसके सर्वर इसकी नई स्टूडियो घिबली स्टाइल इमेज निर्माण सुविधा की मांग में वृद्धि के कारण अत्यधिक व्यस्त हो गए थे। हालांकि, डेवलपर ने जल्द ही अपडेट देते हुए कहा कि सभी प्रभावित सेवाएं पूरी तरह से बहाल हो गई हैं। विस्तृत विवरण मूल कारण सहित अगले पांच दिनों में प्रकाशित किया जाएगा।
शनिवार से ही परेशान हो रहे थे यूजर
शनिवार शाम से ही चैटजीपीटी के कई यूजर्स को समस्या हो रही थी, रविवार को शाम चार बजे के आसपास यह समस्या और बढ़ गई, क्योंकि यूजर्स स्टूडियो घिबली शैली के एनिमेटेड अवतार बनाने के लिए चैटबाट का इस्तेमाल कर रहे थे। इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर यूजर्स की शिकायतें आने लगी।
दरअसल, घिबली इमेज इंटरनेट मीडिया पर रातोंरात सनसनी बन गया है और लोगों घिबली इमेज बनाने के लिए चैटबॉट का इस्तेमाल कर रहे है। आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने बताया कि 229 यूजर्स ने अपनी शिकायतें दर्ज
अब केवल तीन इमेज ही बना सकेंगे यूजर
इस बीच ओपनएआई के सीईओ सैम आल्टमैन ने बताया है कि ज्यादा इस्तेमाल के कारण उनके जीपीयू पर दबाव बढ़ रहा है। इसलिए वे कुछ समय के लिए इमेज बनाने की संख्या को सीमित करेंगे। चैटजीपीटी के फ्री यूजर्स को जल्द ही प्रति दिन तीन इमेज बनाने की अनुमति मिलेगी।
किया है घिबली स्टाइल ?
हाल ही में ओपन एआइ ने चैटजीपीटी प्लस, प्रो और टीम यूजर्स के लिए इमेज जनरेशन फीचर लांच किया था। इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर एक नया ट्रेंड शुरू हो गया, जिसमें लोग अपनी असली तस्वीरों को जापान के प्रसिद्ध स्टूडियो घिबली की एनीमेटेड स्टाइल में बदल रहे हैं।