महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के दौरान प्रयागराज के संगम घाट पर अचानक भगदड़:
प्रयागराज, आज बुधवार को प्रातः महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के दौरान प्रयागराज के संगम घाट पर अचानक भगदड़ मच गई। यह घटना उस समय हुई जब लाखों श्रद्धालु मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर अमृत स्नान के लिए संगम पर एकत्रित हुए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि श्रद्धालुओं की अचानक भीड़ उमड़ने से भगदड़ मच गई, कई लोग अपना संतुलन खो बैठे और गिर पड़े। भगदड़ के दौरान करीब 12 श्रद्धालुओं की कुचलने से दर्दनाक मौत होने की आशंका जताई जा रही है। जबकि कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं। खबर लिखे जाने तक मेला प्रशासन की ओर से मृतकों और घायलों की संख्या के संबंध में कोई अधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। हालांकि, तुरंत राहत और बचाव कार्य चलाया गया और घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर दो दर्जन से अधिक एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। घायलों को महाकुंभ के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। रेलवे ने प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा है, ”प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूँ।
घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और उन्हें केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही इस बात पर भी चर्चा हुई कि यहां पहुंचने वाले लोग कैसे सुरक्षित स्नान कर प्रयागराज से निकलेंगे।
उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी लगातार हालात की रिपोर्ट ले रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी घटना की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंच गए थे।
