December 7, 2025

2025-26 के लिए भराड़ीसैंण (गैरसैण) में ₹ 5,315 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश:कुलआठ विधेयक सदन के पटल पर रखे गए: विपक्ष का जोरदार हंगामा, Supplementary budget of ₹

Bharadisain,19 August 2025,

उत्तराखंड विधानसभा का सत्र आज सुबह 11:00 बजे विधानसभा भवन, भराड़ीसैंण में प्रारंभ हुआ। सत्र में कुल आठ विधेयक सदन के पटल पर रखे गए। सदन ने पूर्व विधायक दिवंगत मुन्नी देवी शाह को श्रद्धांजलि दी। सत्र के दौरान विपक्षी दलों ने नैनीताल पंचायत चुनाव के मुद्दे पर सदन में भारी हंगामा किया जिससे सदन की कार्रवाई बाधित हुई। और सदन में प्रश्न काल की कार्यवाही नहीं हो सकी।

Exif_JPEG_420

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 4:00 बजे सायं वर्ष 2025-26 के लिए भराड़ीसैंण (गैरसैण) में ₹ 5,315 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन के पटल पर प्रस्तुत किया। इसके साथ ही सदन की कार्यवाही को कल बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास:

अनुपूरक बजट के संबंध में मीडिया से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ₹5,315 करोड़ का यह अनुपूरक बजट ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए तैयार किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट केवल आंकड़ों का दस्तावेज़ नहीं, बल्कि सतत विकास, समावेशी विकास, नवाचार और आर्थिक सुदृढ़ता की दिशा में हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस राज्य की मानव पूंजी में निवेश और हर वर्ग के समावेशी विकास पर है। किसानों, श्रमिकों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं, सुरक्षा बलों और पत्रकारों सहित सभी वर्गों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए यह बजट तैयार किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विद्युत टैरिफ सब्सिडी, स्वास्थ्य योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना, पुलिसकर्मियों के आवास, तीमारदारों के विश्राम गृह तथा शहीद व पत्रकार कल्याण कोष के लिए समुचित प्रावधान किए गए हैं। हमारी सरकार ने आपदा न्यूनीकरण और पर्यावरणीय संतुलन को भी प्राथमिकता दी है, ताकि ‘इकोलॉजी’ और ‘इकोनॉमी’ के बीच संतुलन बना रहे। भू-धसाव, भूकंप जोखिम, स्प्रिंग मैपिंग, और आपदा राहत हेतु प्रभावी बजटीय प्रावधान किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में रिस्पना-बिन्दाल एलिवेटेड रोड, पंतनगर एयरपोर्ट विस्तार, कुंभ मेला अवसंरचना तथा पर्यटन विकास को भी विशेष महत्व दिया गया है। हम ऋषिकेश को योग नगरी और हरिद्वार को आध्यात्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने को प्रतिबद्ध हैं। साथ ही, नन्दा राजजात यात्रा और शारदा रिवर फ्रंट जैसे सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजनों को भी सशक्त किया जा रहा है।

उत्तराखण्ड की दिशा में एक और मजबूत कदम:

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अनुपूरक बजट नए उत्तराखण्ड की दिशा में एक और मजबूत कदम है। उन्होंने कहा कि, मैं राज्य की जनता से आह्वान करता हूं कि इस विकास यात्रा में हमारा साथ दें।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.