जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में रोडवेज की जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों से रोडवेज के अधिकारियो ने प्रशासन और पुलिस की टीम के साथ मिलकर कब्ज मुक्त कराया है। इस दौरान टीम के द्वारा कई पक्के निर्माण को ध्वस्त किया। जानकारी के अनुसार पहले ही
अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया था और मामला कोर्ट में भी चला कोर्ट से जो लोग केस हारे हैं उन पर जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण के ध्वस्टिकरण की कार्रवाई रोडवेज के अधिकारियों के द्वारा रुद्रपुर
तहसीलदार और कोतवाल मनोज रतूड़ी के साथ मिलकर की गई है। इस दौरान अतिक्रमण हटाने गई टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा। वहीं भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया है। अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि जो अतिक्रमण अभी रह गया है उसको भी जल्द हटाया जाएगा। रुद्रपुर रोडवेज के एआरएम के.एस राणा के द्वारा बताया गया कि अतिक्रमणकरियो से रोडवेज की भूमि पर कब्ज छुड़ाकर भूमि को कब्जे में लिया गया है ताकि रोडवेज के विस्तारिकारण का काम किया जा सके।