November 4, 2025

प्रेमनगर क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में मिला एक व्यक्ति का शव

थाना प्रेमनगर को सूचना प्राप्त हुई कि प्रेमनगर स्थित मोहनपुर पॉवर हाउस से आगे स्मिथनगर की ओर सड़क पर एक व्यक्ति अचेत अवस्था मे पड़ा है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष प्रेमनगर मय पुलिस टीम के तत्काल मौके पर पहुंचे, जहाँ एक व्यक्ति सड़क पर मुंह के बल सड़क पर पड़ा था। जिसे पुलिस द्वारा 108 के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर घटना स्थल की फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी करते हुए आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। मृतक व्यक्ति की पहचान अरुण कुमार उर्फ डी०के० पुत्र श्री तिलकराज निवासी पहाड़गंज, दिल्ली हाल पता स्मिथनगर, प्रेमनगर के रूप में हुई, मृतक मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला था, जो विगत कई वर्षों से देहरादून में उक्त पते पर रह रहा था।

घटना के संबंध में जानकारी करने पर आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि मृतक का किसी बात को लेकर एक अन्य व्यक्ति से झगड़ा हुआ था, आपसी मारपीट में मृतक बेहोश होकर सड़क पर गिर गया तथा दूसरे व्यक्ति मौके से फरार हो गया। *मौके पर मृतक अरुण कुमार की नाक से खून का आना पर शरीर पर किसी बाहरी चोट का होना नहीं पाया गया।*

मृतक के विरुद्ध वर्ष 2022 में थाना प्रेमनगर में जान से मारने का प्रयास में धारा 307 ipc का अभियोग पंजीकृत होना पाया गया है, जिसमें मृतक के दो माह पूर्व ही जमानत पर बाहर आने की जानकारी प्राप्त हुई है।

घटना में पुलिस द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ उसके द्वारा बताया गया कि मृतक तथा उसके बीच पूर्व में हुई मारपीट के कारण आपसी रंजिश चल रही थी, इस दौरान आज प्रेमनगर क्षेत्र में नाई की दुकान के पास दोनो के आमने सामने मिलने पर उनके मध्य फिर से झगड़ा हो गया। उक्त झगड़े में हिरासत में लिए गए संदिग्ध व्यक्ति के शरीर में ब्लेड से कई जगह पर चोटों का होना तथा उसके द्वारा पहने गए कपड़ों में भी खून का लगा होना पाया गया है।

पुलिस द्वारा शव के पंचायतनामें की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया है, बाद पोस्टमार्टम मृत्यु के कारणों की जानकारी हो पाएगी। घटना में पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

*अब तक के घटनाक्रम में मृतक के शव में कोई जाहिर चोट के निशान नहीं है,जिससे मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु के कारण की स्पष्ट जानकारी हो पाएगी*

*हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ पर जानकारी मिली कि उसकी व मृतक की पुरानी शक के आधार पर अनबन थी,आज दोनों के बीच झगड़ा हुआ था जिसमें मृतक द्वारा हिरासत में लिए गए व्यक्ति पर ब्लेड से हमला किया जिससे उसके शरीर पर घाव लगने के निशान पाए गए, व कपड़ो पर खून मौजूद मिला, झगड़े के दौरान हिरासत में लिए गए व्यक्ति द्वारा अपने को छुटाकर भागने की बात अभी तक की पूछताछ में प्रकाश में आई,, लगातार आसपास घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है, चश्मदीदों द्वारा भी हिरासत में लिए व्यक्ति द्वारा मृतक की हत्या करने के इरादे से कोई हमला किए जाने की जानकारी नहीं प्राप्त हुई*

 

*प्रेमनगर में हुई एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की घटना के संबंध में पुलिस द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा , एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है,अभी तक की जांच में हिरासत में लिए गए व्यक्ति द्वारा मृतक की हत्या किए जाने के इरादे से हमला किया जाना या किसी हथियार से हत्या किए जाने के कोई साक्ष्य प्राप्त नही हुए है किन परिस्थितियों में मृतक की मृत्यु हुई इस संबंध में विस्तृत विवेचना की जा रही है, उक्त प्रकरण में नियमअनुसार संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी :_ एसएसपी देहरादून*

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.