Uttrakhand 26 October 2025,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पौड़ी गढ़वाल के राजकीय इंटर कॉलेज रिखणीखाल में आयोजित शहीद स्मरण समारोह में ₹102.82 करोड़ लागत की 11 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें ₹56.58 करोड़ की लागत की 06 योजनाओं का लोकार्पण तथा ₹ 46.24 करोड़ लागत की 05 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अवसर केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सभी शहीदों को सामूहिक श्रद्धांजलि देने का क्षण है। उत्तराखण्ड के वीर सैनिकों ने सदैव भारत माता को गर्वित किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में लगभग हर घर का कोई न कोई सदस्य सैन्य पृष्ठभूमि से जुड़ा है। राज्य सरकार सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने राजकीय इंटर कॉलेज रिखणीखाल का नाम श्री गुणानंद के नाम पर रखने, विकास खण्ड रिखणीखाल में दलमोटा से बल्ली तक का मिलान कार्य करने, विकास खण्ड रिखणीखाल में प्रेक्षागृह का निर्माण करने, विकास खण्ड रिखणीखाल में लो०नि०वि० अतिथि गृह व हेलीपैड निर्माण कार्य, विकास खण्ड जयहरीखाल के न्याय पंचायत मेरूड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना, विकास खण्ड रिखणीखाल के मंदाल नदी से नौदानू में पम्पिंग योजना निर्माण, विकास खण्ड जयहरीखाल में पशु सेवा केन्द्र सिलवाड़, जयहरीखाल पशु चिकित्सालय का उच्चीकरण, विकास खण्ड रिखणीखाल में मन्दाल नदी पर बाढ़ सुरक्षा कार्य, चौलूडांडा पम्पिंग योजना निर्माण, विकास खण्ड नैनीडांडा के भौन में पम्पिंग योजना का निर्माण, विकास खण्ड नैनीडांडा के अन्तर्गत दिगोलीखाल पम्पिंग योजना का निर्माण, विकास खण्ड द्वारीखाल में सिमडी- कंडली मोटर मार्ग के प्रथम बैंड से सेरा फरसैंगाल तक मोटर मार्ग का निर्माण, विकास खण्ड रिखणीखाल में
मुख्यमंत्री ने कठवाडा-खनसुली-खनेताखाल मोटर मार्ग से ढाबखाल-बुलेखा मोटर मार्ग तक मिलान कार्य, विकास खण्ड रिखणीखाल में लेकुल नाड़-मज्याड़ी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य, रिखणीखाल कोटडीसैंण के समीप ग्राम पैयागड़ी रजवी-मल्ला विटे मोटर मार्ग का निर्माण, विकास खण्ड रिखणीखाल में किल्यौखाल से सुन्द्रोली तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य, विकास खण्ड रिखणीखाल में नावे तल्ली में भाग दो का कार्य, देवियोखाल बाजार से मैवणी तक सम्पर्क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुधार कार्य, विकास खण्ड रिखणीखाल के अंतर्गत पाणीसैंण-डबराड़-बूथानगर मोटर मार्ग का निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिखणीखाल में डॉक्टरों की नियुक्ति तथा विकास खण्ड रिखणीखाल के अंतर्गत अमर शहीदों के नाम पर स्थानीय मोटर मार्गों के नाम करने की घोषणाएं की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को ₹ 10 लाख से बढ़ा कर ₹ 50 लाख करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही परमवीर चक्र तथा अन्य पुरस्कार विजेताओं की पुरस्कार राशि में अभूतपूर्व वृद्धि की गयी है। सैनिकों को भूमि खरीद पर लगने वाली स्टांप ड्यूटी के रूप में 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। शहीदों के परिजनों को सरकारी सेवा में संयोजन के तहत 28 परिजनों को नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है और 13 मामलों की प्रक्रिया प्रचलित है।
कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री ने आर्मी बैंड का अवलोकन किया और मधुर धुन प्रस्तुत करने पर बैंड के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित जनसमूह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ की 127वीं कड़ी का प्रेरणादाई कार्यक्रम को सुना।