निर्माण कार्य में मानकों का उल्लघंन किए जाने पर यूपीसीएल पर जिला प्रशासन ने लगाया एक लाख रूपये का जुर्माना।
देहरादून , देहरादून शहर में विद्युत लाइन को भूमिगत करने एवं सीवर लाईन आदि निर्माण कार्यो में संबंधित विभागों द्वारा लापरवाही बरतने के कारण आम लोगों को आवागमन में हो रही असुविधा को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने उपजिलाधिकारी सदर,अधीक्षण अभियंता लोनिवि को निरीक्षण करते हुएको कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
शहर में एशियन डेवलपमेंट बैंक एडीबी द्वारा संचालित देहरादून शहर के मुख्य मार्गों में विद्युत लाईनों को भूमिगत करने हेतु , उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड को जीएमएस रोड़ पर ट्रान्सपोर्ट नगर से कमला पैलेस चौक तक निर्माण कार्यों को 15 जनवरी 2025 तक पूरा करना है।
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों में शर्तों का पालन न किये जाने की शिकायतों तथा समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जीएमएस रोड पर यूपीसीएल द्वारा विद्युत लाइन को भूमिगत करने के कार्य में मानकों को उल्लंघन करना, तथा सुरक्षा मानकों का अभाव पाया गया। जिस पर उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सड़क किनारे पड़े मालवे को तत्काल हटाने, एवं सड़क को ठीक करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मौके पर पाया गया कि कार्यदायी ऐजेन्सी द्वारा पूर्व में किये गये कार्य को पूर्ण किये जाने के पश्चात् मार्ग सतह का रेस्टोरेशन उचित प्रकार से नहीं किया गया है। बैकफिलिंग के पश्चात् अवशेष मलवे के ढेर जगह-जगह पर पाये गये, जिससे मार्ग यातायात विशेषकर छोटे वाहनों के लिये असुरक्षित हो गया है। कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों व यातायात की सुगमता हेतु प्राविधानों और शर्तों का पालन नहीं किया गया है। मानकों का उल्लघंन किए जाने पर यूपीसीएल पर एक लाख रूपये का जुर्माना लगाते हुए निर्देशित किया गया है कि, शर्तों का पूर्ण पालन किया जाय अन्यथा दी गई अनुमति निरस्त की जा सकती है।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, अधीक्षण अभियंता लोनिवि/सदस्य सचिव परियोजना समिति डॉ मुकेश परमान, यूपीसीएल अधीक्षण अभियंता शिखा अग्रवाल, जिला सूचना अधिकारी बी.सी नेगी, जल संस्थान, यूपीसीएल, एमडीडीए के अधिकारी मौजूदर रहे।
The district administration imposed a fine of Rs 1 lakh on UPCL for violating standards in construction work.
