December 25, 2025

जिला चिकित्सालय को सुविधा-संपन्न बनाने में जुटा जिला प्रशासन

जिलाधिकारी  सविन बंसल के निर्देशों के क्रम में जिला चिकित्सालय को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बनाए जाने की दिशा में कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। अक्टूबर माह में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय में विभिन्न अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु ₹91 लाख की धनराशि जिला योजना मद से स्वीकृत करते हुए दिसंबर माह तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए थे,  जिनमें अधिकतर कार्य पूर्ण कर लिए गए।
जिला प्रशासन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिले के स्वास्थ्य सेवाओं मी सुधार हेतु निरंतर कार्य किया जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि अपने जर्मन के सरकारी स्वास्थ्य मंदिरों को संपन्न बनाने का लक्ष्य रखा गया है, सभी जनमानस महंगी स्वास्थ्य सेवाएं नहीं ले सकते हैं, सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं सुविधा संपन्न करना बहुत आवश्यक है।

जिलाधिकारी स्वयं कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं । जिलाधिकारी ने  स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को बेहतर, सुरक्षित एवं स्वच्छ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जिला चिकित्सालय के विभिन्न कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, जिनमें विभिन्न विभागों में फर्नीचर, पैनल एवं अलमारी मरम्मत हेतु – ₹2.50 लाख, चिकित्सालय में विभिन्न रंगों के फुट ऑपरेटेड बीएमडब्लू डस्टबिन- ₹5.00 लाख, सामान्य कूड़े हेतु फुट ऑपरेटेड डस्टबिन – ₹0.80 लाख,कंप्यूटर एवं प्रिंटर की आपूर्ति – ₹2.30 लाख,10 बेडसाइड स्क्रीन, 20 बेडसाइड बेंच, 10 बेडसाइड ट्रे – ₹1.10 लाख, लेबर रूम हेतु 10 नियोनेटल सक्शन मशीन – ₹1.50 लाख,लेबर रूम सुदृढ़ीकरण – ₹1.50 लाख, एसएनसीयू विस्तारीकरण – ₹17.03 लाख, विभिन्न अनुभागों हेतु ऑक्सीजन फ्लो मीटर -₹2.48 लाख, समस्त चिकित्सालय स्टाफ हेतु यूनिफॉर्म -₹3.90 लाख ( जेम पोर्टल पर कार्यदेश निर्गत), दिव्यांगजनों हेतु शौचालय निर्माण – ₹0.20 लाख (कार्यदेश निर्गत) जनरल ओटी हेतु बड़े स्टेरलाइजेशन ड्रम – ₹1.00 लाख, पुराने चिकित्सालय भवन की मरम्मत – ₹2.00 लाख, एसएनसीयू हेतु 10 बेबी हग – ₹0.50 लाख, ट्रायज एरिया हेतु 20 बेडसाइड लॉकर एवं विद्युत फिटिंग कार्य -₹1.20 लाख, गायनी ओटी की मरम्मत – ₹1.50 लाख, अधिकतर  कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं।

इसके अतिरिक्त  फायर हाइड्रेंट, फायर अलार्म, वाटर हाइड्रेंट सिस्टम, स्मोक डिटेक्टर एवं स्प्रिंकलर सिस्टम – ₹10.00 लाख, चिकित्सालय भवन के मुख्य द्वार से पोस्ट तक इंटरलॉकिंग टाइल्स – ₹9.95 लाख, पोस्टमार्टम हाउस एवं ऑक्सीजन प्लांट के समीप टीन सेड रेनबसेरा – ₹9.22 लाख कार्य प्रगति पर हैं, जिन्हें एक माह के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा तथा ऑर्थाे ओटी अनुभाग हेतु कार्य – ₹3.10 लाख, रेडियोलॉजी स्टाफ हेतु शौचालय निर्माण – ₹2.50 लाख,  आदि कार्यों के लिए प्रक्रिया गतिमान है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.