The doors of Shri Gangotri and Shri Yamunotri Dham temples will open on May 10.
उत्तरकाशी, गंगोत्री धाम मंदिर के कपाट आगामी 10 मई शुक्रवार को अक्षय तृतीया पर अपराह्न 12:25 बजे खुलेंगे। गंगोत्री मंदिर समिति की वासंती नवरात्रि के प्रथम दिन शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा (मुखीमठ) में हुई बैठक में वैदिक पंचांग गणना के बाद कपाट खुलने का मुहूर्त निश्चित किया गया। इस अवसर पर, मंदिर समिति के के अध्यक्ष हरीश सेमवाल व सचिव सुरेश सेमवाल तथा तीर्थ पुरोहित आचार्य गण मौजूद रहे।
यमुनोत्री धाम के कपाट भी 10 मई को खुल रहे हैं। अभी इसका समय निश्चित नहीं हुआ है। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट, रविवार यानी 12 मई को प्रात: 6 बजे तथा श्री केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे।
पंच केदार में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट खुलने की तिथि तथा तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के कपाट खुलने की तिथि शनिवार 13 अप्रैल बैशाखी के शुभ अवसर पर निश्चित की जाएगी।
The doors of Shri Gangotri and Shri Yamunotri Dham temples will open on May 10.
