हरिद्वार के तेलीवाला गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। बदमाशों द्वारा बच्ची पर हमले की खबर झूठी निकली। असल में बड़ी बहन ने रोटी बनाने के विवाद में छोटी बहन पर हथौड़ी से हमला किया था। परिजनों के डर से दोनों ने मिलकर झूठी कहानी बनाई। पुलिस ने जांच के बाद सच का पता लगाया और बच्चियों की काउंसलिंग की।
कलियर। तेलीवाला गांव में बच्ची पर बदमाशों के हमले की बात जांच में फर्जी निकली। पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों बहनों के बीच विवाद हुआ था। इसके चलते ही बड़ी बहन ने छोटी बहन के सिर पर हथौड़ी मारकर उसे घायल किया था। स्वजन की डांट से बचने के लिए दोनों ने झूठी कहानी बनाई थी। पुलिस ने दोनों बहनों की काउंसलिंग करने के बाद उन्हें स्वजन की सुपुर्दगी में दिया।
कलियर थाना क्षेत्र स्थित धनौरी पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि तेलीवाला गांव में एक ग्रामीण के घर में घुसकर दो अज्ञात युवकों ने एक बच्ची के सिर पर लोहे की राड से हमला कर उसे घायल कर दिया और वहां से फरार हो गए। घटना के बाद बच्ची को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। फारेंसिक टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। पुलिस की टीम ने तेलीवाला गांव में जाकर लोगों से पूछताछ की। साथ ही गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इस दौरान कोई व्यक्ति ग्रामीण के घर में आते जाते नहीं दिखा। जिस पर पुलिस को मामला संदिग्ध लगा।
पुलिस को पता चला कि ग्रामीण और उसकी पत्नी बाहर गए थे। दोनों बहनें पड़ोस में ही अपने रिश्तेदार के यहां रह रही थी। बुधवार सुबह वह अपने घर आई थी। इसी दौरान घटना हुई। पुलिस ने दोनों बहनों से अलग-अलग पूछताछ की तो पता चला कि छोटी बहन अल्फिशा (9) रोटी बनाने को लेकर बड़ी बहन को परेशान कर रही थी। इसके चलते ही इनमें विवाद हुआ। जिसके चलते बड़ी बहन ने छोटी बहन के सिर पर हथौड़ी से हमला कर दिया।
बाद में इस हथौड़ी को साफ करके छिपा दिया। साथ ही स्वजन की डांट से बचने के लिए छोटी बहन को डरा-धमका कर अज्ञात युवकों के आने और हमला करने की बात कही। पुलिस ने घर से हथौड़ी भी बरामद कर ली। कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि दोनों बच्चियों की काउंसलिंग की गई।