चुनाव आयोग ने, बूथ लेवल ऑफिसर्स, बीएलओ सुपरवाइजर्स और अन्य चुनावी अधिकारियों की सैलरी और मानदेय में की वृद्धि,
Delhi 30 November 2025,
केन्द्रीय चुनाव आयोग ने बूथ लेवल ऑफिसर्स बीएलओ सुपरवाइजर्स और अन्य चुनावी अधिकारियों की सैलरी और मानदेय में वृद्धि की है। चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि बीएलओ की सैलरी अब दोगुनी कर दी गई है। यह फैसला चुनाव प्रणाली को मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है।
चुनाव आयोग के अनुसार, इलेक्टोरल रोल चुनाव का मूल है। इलेक्टोरल रोल को तैयार करने के पीछे एक बड़ी मशीनरी काम करती है। इसमें इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर्स, असिस्टेंट इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर्स, बीएलओ सुपरवाइजर्स और बीएलओ शामिल हैं। जो निष्पक्ष और पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करते हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, बीएलओ की सैलरी पहले 6 हजार रुपए थी, जो अब बढ़ाकर 12 हजार रुपए, बीएलओ सुपरवाइजर्स की सैलरी 12 हजार रुपए से बढ़कर 18 हजार रुपए हो गई है। इसके साथ ही एईआरओ और ईआरओ को भी मानदेय दिया जाएगा। जिसमें ईआरओ को 30 हजार रुपए और एईआरओ को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। आयोग ने बिहार से शुरू होने जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के तहत बीएलओ के लिए 6 हजार रुपए के स्पेशल इंसेंटिव को भी मंजूरी दी है।
चुनाव आयोग की तरफ से सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। इस पत्र में कहा गया है कि कमीशन ने निर्देश दिया है कि, बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर को निर्देश के अनुसार मानदेय मिलना चाहिए।
