The fight is between those who save the Constitution and those who destroy it: Rahul Gandhi.
हरियाणा: विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में बहादुर गढ़ में हुई रैली और अन्य जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, हरियाणा में चुनाव लड़ रही जितनी भी छोटी पार्टियां हैं, वे सभी भाजपा की बी टीम है। उनका रिमोट कंट्रोल भारतीय जनता पार्टी के हाथ में है। लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच है। यह विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ न्याय है, तो दूसरे तरफ अन्याय। लड़ाई संविधान को बचाने वालों और संविधान को ख़त्म करने वालों के बीच है। उन्होंने प्रश्न उठाते हुए कहा केन्द्र में मोदी जी की सरकार नहीं है? यह अडानी की सरकार है। हमें हरियाणा में अडानी जी जैसे लोगों की सरकार नहीं चाहिए। हमें हरियाणा में किसानों और गरीबों की सरकार चाहिए।
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में संसद सत्र के दौरान दिए गए अपने भाषण का उद्धरण देते हुए कहा, मैंने संसद में महाभारत से जुड़ा एक भाषण दिया था। महाभारत में कौरवों ने अभिमन्यु को चक्रव्यूह में घेरकर मार दिया था। इस चक्रव्यूह को ‘पद्म’ भी कहते हैं। क्योंकि इस चक्रव्यूह का आकार ‘कमल’ की तरह होता है और इसे 6 लोग चलाते हैं।
राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा और कहा, ये अजीब सी बात है, आज भाजपा का चिन्ह भी कमल की तरह है और उसे भी 6 लोग चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि, हमारे दिल में मोहब्बत है, नफरत की कोई जगह नहीं है। मैं विचारधारा की लड़ाई लड़ता हूं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या भाजपा किसी से नफरत नहीं करता हूं।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “जब हम सत्ता में आएंगे, तो एलपीजी गैस सिलेंडर जो अभी 850 रुपए में बेचा जा रहा है, वह 500 रुपए प्रति सिलेंडर पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही हर महीने महिलाओं को 2000 रुपए दिए जाएंगे।
The fight is between those who save the Constitution and those who destroy it: Rahul Gandhi.
