दिल्ली, भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी आतंकवादियों को लेकर छिड़ी बहस ने दोनों देशों के राजनायिक संबंधो में दरार डाल दी है। भारत सरकार ने सोमवार रात को 6 कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है। भारत सरकार ने उन्हें 19 अक्टूबर की रात 11:59 बजे तक भारत छोड़ने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
भारत छोड़ने वाले राजनायिकों में कार्यवाहक उच्चायुक्त स्टीवर्ट रॉस व्हीलर, उप उच्चायुक्त पैट्रिक हेबर्ट, प्रथम सचिव मैरी कैथरीन जोली, लैन रॉस डेविड ट्राइट्स, एडम जेम्स चुइपका और पाउला ओरजुएला शामिल हैं।
राजनयिकों को निष्कासित करने से कुछ देर पहले विदेश मंत्रालय ने कार्यवाहक उच्चायुक्त स्टीवर्ट रॉस व्हीलर को बुलाया था और कनाडा सरकार के हालिया बयान पर आपत्ति जताई थी। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मिलने के बाद व्हीलर ने मीडिया में बयान दिया था कि उन्होंने अपने पक्ष में साक्ष्य भारत सरकार को पेश किए हैं। इस बयान के कुछ घंटे बाद ही सभी राजनायिको को निष्कासित करने का आदेश दिया गया है।
The Government of India has decided to expel 6 Canadian diplomats.
भारत सरकार ने सोमवार रात को 6 कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित करने के दिए निर्देश