नहीं रूक रहा रफ्तार का कहर, धूलकोट में आपस में भिड़ी तीन कारें, एक की मौत
 
        थाना क्षेत्र प्रेमनगर के दून पौंटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर धूलकोट के जंगल में दो कारों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण टक्कर में एक अन्य कार भी चपेट में आ गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए।


हादसे के बाद दून- पोंटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड किया। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
 
                         
                 
                