गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग के शौकीनों का इंतजार खत्म हो गया है। ऋषिकेश में 27 सितंबर से गंगा में राफ्टिंग का संचालन शुरू होगा।
बुधवार को 10 क्यार्कस, छह राफ्टों के साथ करीब 30 लोगों ने मरीन ड्राइव से लेकर खारास्रोत तक गंगा नदी में रेकी की।अभियान में रीवर गाइडों के अलावा पर्यटन विभाग, आईटीबीपी शिवपुरी, वन विभाग के अधिकारी शामिल रहे।
जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी जसपाल सिंह चौहान ने बताया कि 27 सितंबर से गंगा में रिवर राफ्टिंग का संचालन शुरू होगा।