December 19, 2025

There is a possibility of dowry harassed wife committing suicide by jumping into the Ganga, family alleges that in-laws forced her to commit suicide.

देहरादून, बिरला फार्म हरिपुर कला देहरादून की विवाहित महिला की गुमशुदगी के मामले में उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने सीओ ऋषिकेश को जांच करने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस द्वारा विवाहिता के पिता द्वारा दी गयी तहरीर के अनुसार जांच शुरू की गई है जिमसें पाया गया कि पीड़त विवाहिता ने गंगा में कूदकर जान दे दी है परंतु अभी विवाहिता का शव नही मिल पाया है।

सीओ ने बताया कि विवाहिता खुशबू के पिता की तहरीर के अनुसार उनकी पुत्री का विवाह दिनांक 2019 को अतुल जयसवाल निवासी- बिरला फार्म हरिपुर कला, जिला देहरादून के साथ दोनो परिवारो की पूर्ण सहमति से सम्पन्न हुआ था। विवाह उपरांत ही वर-पक्ष ससुराली कम दहेज लाने के व अत्यधिक देहज की मांग को लेकर गाली-गलौच करना एवं आक्रोशित होकर मारपीट पर उतारू हो जाते थे। परंतु मैं अपनी पुत्री को लगातार समझता रहा की कुछ समय में सब कुछ ठीक हो जायेगा। परन्तु दिनांक 11 जुलाई को सुबह खुशबू के व्हाटएप मेसेंजर से दो वोईस मेसेज आये जिसमे खुशबू जयसवाल ने कहा – “पापा मैं जा रही हूँ हरिद्वार आत्महत्या करने और इसकी जिम्मेदार मेरी सास होगी” मैं पांच साल से उनकी बातें सुन सुन कर थक गयी हूँ अब मुझ में शक्ति नहीं है सुनने की” व दूसरे मेसेज में रोते कह रही हैं की “मुझे ताने दे दे कर मेरा जीना मुश्किल कर दिया है मैं अब सहन नहीं कर सकती हूँ I लव यू पापा” इस मैसेज के पश्चात् जब खुशबू के पिता अपने बेटों के साथ खुशबू के ससुराल पहुंचा और खुशबू के बारे में पूछा की खुशबू कहाँ है तो खुशबू की सास किरन जयसवाल, पति अतुल जयसवाल, ससुर सुभाष ने खूशबू के पिता आदि के साथ गाली गलोच करने लगे व कहने लगे की “हमें नहीं पता की तेरी बेटी कहाँ मर गयी हमारे घर से निकल जा दुबारा मत दिखाई देना और अपनी बेटी के दोनों पापों को भी अपने साथ ले जा यह बोलते हुए प्रार्थी की पुत्री खुशबू जयसवाल की दोनों पुत्रियों को भी धक्के मार कर घर से बहार निकाल दिया।

मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने सीओ ऋषिकेश को निर्देश दिए है की यदि पीड़िता द्वारा गंगा में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया गया है तो जल्द से जल्द विवाहिता के शव को बरामद किया जाए व मामले में गंभीरता से जांच करते हुए मुख्य व सहयोगी आरोपीयों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाए।

वहीं एसओ रायवाला ने बताया कि मामले में जांच व पूछताछ चल रही है। उक्त विवाहिता की बरामदगी के लिए गंगा में सर्च ऑपरेशन चल रहा है जैसे ही विवाहिता का शव मिलता है पुलिस द्वारा पंचनामा करा कर शेष कार्रवाई की जाएगी।

There is a possibility of dowry harassed wife committing suicide by jumping into the Ganga, family alleges that in-laws forced her to commit suicide.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.