दिल्ली, संसद के मुख्य द्वार पर भारतीय जनता पार्टी के सांसदों और अन्य दलों के सांसदों के जमावड़े की वजह से हुए धक्का-मुक्की में भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सिंह सारंगी के साथ-साथ मुकेश राजपूत के घायल होने की खबर है। फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की हालत गंभीर बताई जा रही है और आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
वहीं ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सिंह सारंगी भी अस्पताल में भर्ती हैं। सांसद प्रताप सिंह सारंगी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ”राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया।” सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रताप सिंह सारंगी के सिर के माथे में चोट लगी है।
संसद के द्वार पर हुए इस घटना पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी धक्का देने के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें भाजपा सांसदों ने संसद में जाने से रोका था। भाजपा सांसद ने उन्हें धक्का दिया था…सबकुछ कैमरे में कैद है।
राहुल गांधी ने दावा किया कि खरगे और प्रियंका गांधी के साथ भी धक्का-मुक्की की गई, लेकिन इससे विपक्ष को फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘यह संसद है और अंदर जाना हमारा अधिकार है।’ उन्होंने कहा कि मुख्य मुद्दा यह है कि संविधान और बाबासाहेब की स्मृति का अपमान हुआ है।
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सांसदों ने उन्हें धमकाया और संसद के मुख्य द्वार पर भाजपा सांसदों के जमावड़े की वजह से उन्हें संसद में अंदर जानें में बहुत परेशान हुई थी। राहुल गांधी ने कहा कि हम लोगों को अंदर जाने से रोका जा रहा था और उसी वक्त धक्का-मुक्की हो गई और लोग गिर गए।
There was a scuffle between MPs at the main gate of Parliament: BJP MP Pratap Singh Sarangi and Mukesh Rajput were injured.