Delhi, 08 September 2025,
नेपाल सरकार द्वारा सोशल मीडिया में प्रतिबंध लगाने के खिलाफ आज नई पीढ़ी के हजारों युवाओं ने नेपाल की राजधानी काठमांडू में एतिहासिक विरोध प्रदर्शन किया। इन प्रदर्शनों की शुरुआत सरकार द्वारा फेसबुक, एक्स , और यूं ट्यूब जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद हुई। स्थिति काबू से बाहर होने के बाद नेपाल सरकार ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने के आदेश दिए। बताया जा रहा है कि,अब तक 19 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है और 250 से ज़्यादा प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है, कि काठमांडू में संसद भवन परिसर में उस वक्तसमय तनाव फैल गया जब प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वेरिकेड तोड़ दिया और गेट पारकर संसद के भीतर जाने की कोशिश की। ये प्रदर्शनकारी नई पीढ़ी के वह युवा है जो देश में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगने से आक्रोशित हैं। इन युवाओं ने पहले शांतिपूर्ण विरोध की बात कही थी। लेकिन आज ये प्रदर्शन करते हुए संसद भवन तक पहुंच गए हैं। इसके बाद प्रदर्शनकारियों और नेपाल की सेना के बीच जमकर झड़प हुई है।प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वेरिकेड तोड़ दिया और प्रदर्शनकारी गेट पारकर संसद के भीतर प्रवेश करने कोशिश की इस बीच सुरक्षा बलों ने प्रदर्शन कारियों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद स्थिति बेकाबू हो गई। वहीं नेपाल सरकार ने की हालत को देखते हुए काठमांडू समेत कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। शुरुआत में विरोध सिर्फ काठमांडू तक सीज्ञ मज्ञक्षज्ञज्ञक्षज्ञमक्षमित था, लेकिन अब ये आंदोलन पोखरा, विराटनगर, नेपालगंज, बुटवल और चितवन जैसे शहरों तक फैल गया है।
नेपाल सरकार ने हाल ही में एक आदेश जारी कर सोशल मीडिया कंपनियोंके से कहा थाक्षकि वे राज्य नियमों के तहत पंजीकरण कराएं। कंपनियोंके इनकार के बाद सरकार ने इन्हें बैन कर दिया । हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने बालुवाटार स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई. इसमें वित्त मंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद बुलाई है।